scorecardresearch

Top Dividend Stocks: ये हैं टॉप डिविडेंड देने वाले PSU स्‍टॉक, महंगाई को दे सकते हैं मात, कैसे होता है मुनाफा?

Dividend Yield Stocks: जब बाजार में वोलेटिलिटी का दौर होता है तो हाई डिविडेंड शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को सेफ कर सकते हैं. हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये शेयर में गिरावट के रिस्‍क को बैलेंस कर सकते हैं.

Dividend Yield Stocks: जब बाजार में वोलेटिलिटी का दौर होता है तो हाई डिविडेंड शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को सेफ कर सकते हैं. हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये शेयर में गिरावट के रिस्‍क को बैलेंस कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Top Dividend Yield Stocks

Dividend Stocks: कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. (pixabay)

Latest Top Dividend Yield PSU Stocks: हाई डिविडेंड देने वाली और फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं. डिविडेंड स्‍टॉक्‍स में वैल्‍यू अप्रेसिएशन की संभावना होती है. इस तरह से वे लंबे समय में दोहरा लाभ ला सकते हैं. यह महंगाई को मात देने का एक अतिरिक्त तरीका प्रदान करते हैं. स्टॉक न सिर्फ महंगाई के दौर में इनकम प्रोवाइड करा सकते हैं, बल्कि स्टॉक प्राइस अप्रेसिएशन भी महंगाई को बैलेंस करने में मदद कर सकता है. यानी इनमें न सिर्फ महंगाई को मात देने की क्षमता होती है, बल्कि हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये बुरे दौर में रिस्क को कम करने में मदद करते हैं. यह एक इंडीकेटर होता है, जिससे पता चलता है कि निवेशक अपने द्वारा निवेश किए गए पैसों पर कितना रिटर्न कमा रहे हैं.

असल में कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. ऐसी कंपनियों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स भी कहते हैं. डिविडेंड देना किसी कंपनी के लिए जरूरी नहीं है. यह पूरी तरह कंपनी का फैसला होता है कि वह अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देगा या नहीं. हमने यहां ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग के हवाले से कुछ ऐसे शेयरों की जानकारी दी है, जिनके फंडामेंट मजबूत हैं और डिविडेंड यील्ड भी हाई है.

Advertisment

Tata Group की 5 बेस्ट इन्वेस्टमेंट स्कीम, 10 साल से दे रही हैं 20 से 23% सालाना रिटर्न, 8 गुना तक हुई निवेश की वैल्यू

Top Dividend Yield Stocks

कंपनीसेक्टरCMP (Rs)P/E(x)DPS (FY22)DPS (FY21)Div Yield (%)
Coal IndiaMining2308.924.317.010.5
SAILMetal913.48.82.89.6
Oil IndiaOil & Gas2734.020.014.37.3
ONGCOil & Gas1744.911.310.56.5
Power Grid CorpPower24510.314.814.86.0
PTC IndiaPower1396.87.87.85.6
NMDCMining1235.96.614.75.4
RECFinance2392.812.615.35.3
PFCFinance2606.513.312.05.1
NALCOMetal949.34.56.54.8
(source: religare broking)

डिविडेंड शेयरों में कैसे होता है दोहरा फायदा

मान लिया कि आपके पास किसी कंपनी के 10,000 शेयर हैं और उनमें आपने 25 लाख रुपये (प्रति शेयर 250 रु) निवेश किया है. वहीं इन शेयरों का सालाना रिटर्न 20 फीसदी है और कंपनी ने निवेशकों को 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसल किया है.

कुल शेयर: 10,000
आपके द्वारा निवेश: 25 लाख रुपये (प्रति शेयर 250 रु)
1 साल का रिटर्न: 20 फीसदी
निवेश पर रिटर्न: 5 लाख रुपये
डिविडेंड: 8 रु प्रति शेयर (कुल डिविडेंड रिटर्न: 80,000 रु)
कुल फायदा: 5 लाख + 80 हजार = 5,80,000 रुपये

Jupiter Hospital के IPO में क्‍या खास और कितना है रिस्‍क, पहले डिटेल समझें, फिर लें सब्‍सक्राइब करने का फैसला

क्यों डिविडेंड स्टॉक में करना चाहिए निवेश

जब बाजार में वोलेटिलिटी यानी उतार चढ़ाव का दौर होता है तो हाई डिविडेंड शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को सेफ कर सकते हैं. हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये शेयर में गिरावट के रिस्‍क को बैलेंस कर सकते हैं. कुछ कंपनियों का डिविडेंड यील्‍ड 6 से 8 फीसदी तक है. मान लिया कि आपके पोर्टफोलियो के कुछ शेयरों में कमजोरी आती है, वहीं कुछ शेयर से आको डिविडेंड आय होती है. इस केस में पोर्टफोलियो बैलेंस हो सकता है. लगातार 6 से 8 फीसदी डिविडेंड देने वाले स्‍टॉक महंगाई को मात भी दे सकते हैं. निवेश के लिए डिविडेंड देने वाली उन कंपनियों का चुनाव किया जा सकता है, जिसमें कोई निगेटिव इश्यू न हो, आउटलुक आगे अच्छा दिख रहा हो. इनमें लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करना ठीक रहता है. अच्छे डिविडेंड देने वाली कंपनियों की पहचान उनकी बैलेंसशीट से की जा सकती है. जिनमें मुनाफा आ रहा हो.

Coal India Dividend Payment Sail Oil India Ongc Stock Market Investment