/financial-express-hindi/media/post_banners/zTxYQggJW78uEr2FeK4m.jpg)
साल 2019 की बात करें तो पूरा साल निवेशकों के लिए उतार चढ़ाव वाला रहा है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/vWrvbB9TUPgisznzSsr6.jpg)
Stock Market In 2019: साल 2019 के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. साल 2019 की बात करें तो पूरा साल निवेशकों के लिए उतार चढ़ाव वाला रहा है. हालांकि ओवरआल रिटर्न देखें तो सेंसेक्स ने पूरे साल में करीब 14.38 फीसदी रिटर्न दिया. वहीं, निफ्टी 50 में निवेशकों को 12 फीसदी रिटर्न दिया. 2019 में मिडकैप और स्मालकैप शेयरों की तुलना में ब्लूचिप शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया. इस दौरान बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर से निवेशकों ने अच्छी कमाई की. वहीं, आटो और मेटल सेक्टर ने निवेशकों को निराश किया. जानते हैं पूरे साल का लेखा जोखा....
बेस्ट रिटर्न देने वाले लॉर्जकैप शेयर
बजाज फाइनेंस
रिटर्न: 59.96%
शेयर में बढ़त: 1583.75 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 4225 रुपये
एयरटेल
रिटर्न: 58.89%
शेयर में बढ़त: 169.16 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 456.40 रुपये
ICICI बैंक
रिटर्न: 49.65%
शेयर में बढ़त: 178.75 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 538.75 रुपये
रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिटर्न: 35.06%
शेयर में बढ़त: 393.05 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 1514.10 रुपये
कोटक बैंक
रिटर्न: 34.41%
शेयर में बढ़त: 431.80 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 1686.55 रुपये
बेस्ट मिडकैप परफॉर्मर
रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट्स
रिटर्न: 122.55%
शेयर में बढ़त: 195.10 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 354.30 रुपये
इंफो एज (इंडिया)
रिटर्न: 76.06%
शेयर में बढ़त: 1095 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 2534.70 रुपये
व्हर्लपूल आफ इंडिया
रिटर्न: 69.01%
शेयर में बढ़त: 962.40 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 2357 रुपये
अडानी ट्रांसमिशन
रिटर्न: 66.34%
शेयर में बढ़त: 131.95 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 330.85 रुपये
इंद्रप्रस्थ गैस
रिटर्न: 60.27%
शेयर में बढ़त: 161 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 428.15 रुपये
टॉप स्मालकैप परफॉर्मर
अडानी ग्रीन एनर्जी
रिटर्न: 297.37%
शेयर में बढ़त: 124.60 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 166.50 रुपये
आवास फाइनेंशियर्स
रिटर्न: 134.95%
शेयर में बढ़त: 1148.75 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 2000 रुपये
Seamec
रिटर्न: 131.67%
शेयर में बढ़त: 264.65 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 465.65 रुपये
टानला सॉल्यूशंस
रिटर्न: 131.42%
शेयर में बढ़त: 40.15 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 70.70 रुपये
पोटेंशियल इन्वेस्टमेंट
रिटर्न: 123.56%
शेयर में बढ़त: 164.70 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 298 रुपये
लॉर्जकैप में कहां डूबे पैसे
यस बैंक
रिटर्न: -74.17%
शेयर में गिरावट: 134.80
M&M
रिटर्न: -33.87%
शेयर में गिरावट: 272.25
वेदांता
रिटर्न: -24.64%
शेयर में गिरावट: 49.85
हीरो मोटोकॉर्प
रिटर्न: -21.31%
शेयर में गिरावट: 661.85
मिडकैप में कहां डूबे पैसे
इंडियन बैंक
रिटर्न: -58.63%
शेयर में गिरावट: 142.95
PNB हाउसिंग फाइनेंस
रिटर्न: -52.96%
शेयर में गिरावट: 489.20
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया
रिटर्न: -51.23%
शेयर में गिरावट: 18.80
किन सेक्टर में तेजी, किनमें गिरावट
BSE IT: +9.84%
BSE FMCG: -3.58%
BSE कैपिटल गुड्स: -9.97%
BSE कंज्यूमर ड्यूरेबल: +20.86%
BSE हेल्थकेयर: -3.55%
BSE टेक: +9.22%
BSE बैंक: +20.72%
BSE आटो: -11.27%
BSE मेटल: -11.92%
BSE Oil & Gas: +7.25%
BSE रियल्टी: +26.85%
BSE पावर: -3.65%
BSE फाइनेंस: +18.00%
BSE इंडस्ट्रियल: -7.79%
BSE एनर्जी: +22.44%
BSE टेलिकॉम: +12.91%