/financial-express-hindi/media/post_banners/1ynax8MD03lTXbk8ojPQ.jpg)
Compassion, sense-making, collaboration, purpose-driven, respond to crisis with speed and agility and brutal optimism will be important traits for the leaders of the future, Mehta said.
सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) मे बीते हफ्ते सामूहिक तौर पर 1,33,433.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई. हफ्ते के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 34,914.58 करोड़ रुपये घटकर 5,42,292 करोड़ रुपये पर आ गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 30,887.07 करोड़ रुपये घटकर 11,50,331 करोड़ रुपये रह गया.
बीते कम कारोबारी सत्रों वाले हफ्ते में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 953.58 अंक या 1.95 नीचे आया. दूसरी कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्युएशन 18,764.75 करोड़ रुपये घटकर 12,07,283.32 करोड़ रुपये पर और HDFC की 13,755.09 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,50,499.54 करोड़ रुपये रह गई.
एयरटेल, इन्फोसिस का वैल्युएशन घटा
समीक्षाधीन हफ्ते में भारतीय एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 10,270.09 करोड़ रुपये घटकर 2,86,601.44 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस की मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,967.43 करोड़ रुपये घटकर 5,68,308.25 रुपये पर और HDFC बैंक की 7,800.58 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,79,671.98 करोड़ रुपये रह गई. कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 5,995.06 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,43,907.94 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 3,078.99 घटकर 3,00,268.56 करोड़ रुपये रह गया.
इस रुख के उलट ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,412.18 करोड़ रुपये बढ़कर 3,94,315.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.