scorecardresearch

Diwali Picks: संवत 2080 के लिए मोतीलाल ओसवाल ने सुझाए ये शेयर, मिलेगा बेहतर रिटर्न

Diwali Stock Picks: बेहतर आउटलुक के चलते ये टॉप स्टॉक संवत 2080 में भी निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

Diwali Stock Picks: बेहतर आउटलुक के चलते ये टॉप स्टॉक संवत 2080 में भी निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Diwali picks

भारत का इक्विटी बाजार सितंबर' 23 में नई ऊंचाई पर पहुंच गया और संवत 2079 (24-अक्टूबर-22 से 6-नवंबर-23) एक स्वस्थ नोट पर समाप्त हुआ.

पिछले दीवाली से लेकर इस वर्ष दिवाली के बीच शेयर बाजार निवेशकों के लिए संवत 2079 बेहद शानदार रहा. सितंबर' 2023 में शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया. संवत 2079 में निफ्टी 20,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा तो सेंसेक्स 68,000 के आंकड़े के करीब जा पहुंचा. इस दौरान निफ्टी ने 10 फीसदी का रिटर्न दिया तो सेंसेक्स में भी करीब 13.50 फीसदी का उछाल आया है. मिड कैप और स्मॉल कैप में 30 फीसदी और 36 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

लचीली आर्थिक स्थितियां, बेहतर कॉर्पोरेट इनकम, एफआईआई प्रवाह (मार्च-अगस्त' 23), सर्वकालिक उच्च एसआईपी स्तर और खुदरा भागीदारी ने बाजार को आगे बढ़ाया. इसके अलावा, महंगाई दर में नरमी और पिछले कुछ महीनों में वैश्विक ब्याज दरों के चरम पर पहुंचने की उम्मीद से भी इक्विटी को समर्थन मिला.

आउटलुक

Advertisment

वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत एक चमकता सितारा बना हुआ है. उम्मीद है कि आगे भी बेहतर प्रदर्शन बरकरार रहेगा. निफ्टी 12 महीने के फॉरवर्ड P/E 17.6x पर कारोबार कर रहा है, जो इसके 10 साल के औसत से 13% छूट पर है, जिससे आराम मिलता है. मोतीलाल ओसवाल फाइंनेंशियल सर्विस का मानना ​​है कि अगली कुछ तिमाहियों में, समग्र बाजार में तेजी के साथ-साथ सेक्टर रोटेशन एक महत्वपूर्ण चालक हो सकता है. यह भी मानना ​​है कि पोर्टफोलियो में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्टॉक चयन में मूल्यांकन एक महत्वपूर्ण कारक बन जाएगा.

मोतीलाल ओसवाल फाइंनेंशियल सर्विस का कहना है कि पिछले साल की दिवाली पिक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया, कुछ आइडिया जैसे एलएंडटी (+58%), आईडीएफसी फर्स्ट (+48%), लेमन ट्री (+38%) ने निफ्टी के 10% के लाभ की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया.

मोतीलाल ओसवाल के स्टॉक पिक्स

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार के आउटलुक और इस दीवाली पिक्स को लेकर रिपोर्ट जारी किया. रिपोर्ट के मुताबिक संवत 2080 भी शेयर बाजार और उसके निवेशकों के लिए बेहद शानदार रहने की उम्मीद है. इस संवत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है जिसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद भारत दुनिया का उभरता सितारा बना हुआ है.

निफ्टी कंपनियां वित्त वर्ष 2022-23 और 2024-25 के दौरान 18 फीसदी रेवेन्यू में बढ़ोतरी दिखा सकती हैं. हर बार की तरह इस दीवाली भी मोतीलाल ओसवाल ने अपने 10 टॉप स्टॉक पिक्स जारी किए हैं. जिसमें देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला, इंडियन होटल्स, डालमिया भारत जैसे स्टॉक्स में निवेशकों को निवेश की सलाह दी गई है. संवत 2080 के लिए टॉप स्टॉक्स डिटेल यहां दिए गए हैं.

muhurt trading

एसबीआई, टाइटन, सिप्ला समेत ये स्टॉक देंगे बेहतर रिटर्न

मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को इन कंपनयों के शेयर खरीदने की सलाह दी है.

  • एसबीआई का स्टॉक 574 रुपये पर ट्रेड कर रहा और ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक संवत 2080 में स्टॉक 700 रुपये तक जा सकता है. यानी एसबीआई का शेयर 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
  • टाइटन के लिए 2079 संवत शानदार रहा और संवत 2080 भी शानदार रहने की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को टाइटन के शेयर खरीदने की सलाह दी है जो फिलहाल 3270 रुपये पर कारोबार कर रहा है. टाइटन का स्टॉक 3900 रुपये तक जा सकता है. स्टॉक इस आने वाले दिनों में 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M ) का स्टॉक फिलहाल 1492 रुपये पर कारोबार कर रहा है और स्टॉक 19 फीसदी के उछाल के साथ 1770 रुपये तक जा सकता है.
  • सिप्ला (Cipla) का स्टॉक फिलहाल 1203 रुपये पर कारोबार कर रहा है. सिप्ला का स्टॉक 1450 रुपये तक जा सकता है. यानी निवेशकों को स्टॉक 21 फीसदी का रिटर्न संवत 2080 में दे सकता है.
  • ताज ग्रुप ऑफ होटल चेन चलाने वाली टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के स्टॉक पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक निवेशकों को 22 फीसदी के रिटर्न और 480 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए मौजूदा 395 रुपये के भाव पर इंडियन होटल्स का स्टॉक खऱीदना चाहिए.
  • मोतीलाल ओसवाल ने संवत 2080 के लिए सीमेंट कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) और रेमंड (Raymond) के स्टॉक को भी चुना है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक 2800 रुपये के टारगेट प्राइस और 33 फीसदी के रिटर्न के लिए निवेशकों को डालमिया भारत का स्टॉक मौजूदा लेवल 2105 रुपये पर खऱीदना चाहिए.
  • रेमंड का स्टॉक 38 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. फिलहाल शेयर 1890 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इसके 2600 रुपये तक जाने की क्षमता है.
  • मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को केनेस टेक, स्पांदना स्पूर्ती (Spandana Spoorty) और रेस्टोरेंट ब्रांडस एशिया (Restaurant Brands Asia ) के शेयर को भी इस संवत में खरीदने की सलाह दी है.
  • मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि केनेस टेक (Kaynes Technology) का स्टॉक 3100 रुपये तक जा सकता है जो अभी 2455 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी स्टॉक 26 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
  • स्पंदना स्पूर्ती 22 फीसदी के उछाल के साथ 1100 रुपये तक जा सकता है जो फिलहाल 902 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  • रेस्टोरेंट ब्रांड एशिया 16 फीसदी के उछाल के साथ 135 रुपये तक जा सकता है जो अभी 116 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

संवत 2080 की प्रमुख घटनाएं

  • इस दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2023 में कराए जाने हैं, इसके बाद मई 2024 में आम चुनाव होंगे.
  • वैश्विक कारक जैसे आर्थिक विकास, ब्याज दरें, बांड पैदावार, महंगाई दर, भूराजनीतिक मुद्दे आदि.
  • निफ्टी आय, जिसके वित्त वर्ष 2023-25 ​​के दौरान 18% सीएजीआर पर अपनी स्वस्थ वृद्धि बनाए रखने की उम्मीद है.
Diwali