/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/pmARRV7qVLx6LclNlgGw.jpg)
Short Term Idea: अमेरिकी बाजारों में बिकवाली के चलते घरेलू बाजार का मूड भी बिगड़ा है.
Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार उठा पठक का दौर जारी है. अमेरिकी बाजारों में बिकवाली के चलते घरेलू बाजार का मूड भी बिगड़ा है. पिछले कुछ दिनों में यही ट्रेंड रहा है कि बाजार में रिकवरी आ रही है तो बिकवाली भी आ जा रही है. बाजार में अभी अनिश्चितता कायम है. रेट हाइक साइकिल आगे भी जारी रहने का अनुमान है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है.
Eicher Motors
CMP: 3683 रुपये
Buy Range: 3683-3673 रुपये
Stop loss: 3480 रुपये
Upside: 9%-14%
वीकली टाइम फ्रेम पर शेयर ने रेक्टैंगुलर पैटर्न का ब्रकआउट किया है. हल्के मूवमेंट के बाद शेयर 3450-3250 के छोटे रेंज में कंसोलिडेट हुआ है. हालांकि शेयर में आगे अच्छा मोमेंटम देखने को मिल सकता है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है. यह शेयर में बुलिश ट्रेंड को दिखाता है. डेली और वीकली फ्रेम पर शेयर हायर टॉप्स एंड बॉटम बना रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 4000-4200 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Hindustan Unilever
CMP: 2680 रुपये
Buy Range: 2680-2662 रुपये
Stop loss: 2540 रुपये
Upside: 7%–12%
वीकली चार्ट पर शेयर ने डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है जो इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभीर अपने 20, 50 और 100 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेंड को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 2850-3000 रुपये का भाव दिखा सकता है.
Sun Pharmaceutical
CMP: 919 रुपये
Buy Range: 919-899 रुपये
Stop loss: 855 रुपये
Upside: 7%–10%
वीकली चार्ट पर शेयर ने शार्ट टतर्म डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है जो इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेंड को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 970-1000 रुपये का भाव दिखा सकता है.
Rhi Magnesita India
CMP: 670 रुपये
Buy Range: 670-650 रुपये
Stop loss: 620 रुपये
Upside: 8%-12%
वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने 665 रुपये के लेवल पर राउंडेड बॉटम का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है जो इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेंड को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 710-740 रुपये का भाव दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)