/financial-express-hindi/media/post_banners/gxCMePATbZfdu7GWsMJo.jpg)
Small Cap Mutual Funds: नए साल की बात करें तो इक्विटी मार्केट में स्मालकैप शेयरों में एक बार फिर रिकवरी देखी जा रही है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/OiKgHNC2LghhWovUtzMi.jpg)
Small Cap Mutual Funds: म्यूचुअल फंड निवेश की बात करें तो स्मालकैप फंड कटेगिरी में शॉर्ट टर्म में रिस्क जरूर देखने को मिल सकता है, लेकिन इनमें निवेशकों को शानदार रिटर्न भी मिलता आया है. नए साल की बात करें तो इक्विटी मार्केट में स्मालकैप शेयरों में एक बार फिर रिकवरी देखी जा रही है. अगले कुछ तिमाही की बात करें तो अर्थव्यवस्था में रिकवरी की उम्मीद है. कंपनियों की अर्निंग भी बेहतर होने के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में स्मालकैप में एक बार फिर निवेशकों के पास अपनी दौलत बढ़ाने का मौका है. पिछले 3 साल के प्रदर्शन के आधार पर हमने यहां ऐसे ही कुछ फंड का चुनाव किया है, जिनमें निवेशकों को आगे अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
1. Axis स्मालकैप फंड
NAV: 36.4
रिस्क: मॉडरेटरी हाई
एक्सपेंस रेश्यो: 0.39%
AUM: 1542 करोड़
टॉप होल्डिंग
MAS फाइनेंशियल सर्विसेज, सिटी यूनियन बैंक, गैलेक्सी सरफेस, केन फिन होम्स और एनआईआईटी टेक
कैसा रहा है रिटर्न
1 साल में: 29.86 फीसदी
2 साल में: 9.16 फीसदी
3 साल में: 17.06 फीसदी
इंसेप्शन के बाद से: 23.36 फीसदी
2. SBI स्मालकैप फंड
NAV: 61.15
रिस्क: मॉडरेटरी हाई
एक्सपेंस रेश्यो: 1.1 फीसदी
AUM: 3156 करोड़
टॉप होल्डिंग
डिक्सन टेक, हॉकिंगस कूकर, जेके सीमेंट, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, सीएसबी बैंक
कैसा रहा है रिटर्न
1 साल में: 16.98 फीसदी
2 साल में: -4.64 फीसदी
3 साल में: 16.40 फीसदी
इंसेप्शन के बाद से: 24.70 फीसदी
3. HDFC Small Cap Fund
NAV: 44.02
रिस्क: मॉडरेटरी हाई
एक्सपेंस रेश्यो: 0.89 फीसदी
AUM: 9233 करोड़
टॉप होल्डिंग
NIIT टेक, सोनाटा सॉफटवेयर, INOX लीजर, डीसीबी बैंक, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज
कैसा रहा है रिटर्न
1 साल में: -1.60 फीसदी
2 साल में: -5.92 फीसदी
3 साल में: 12.23 फीसदी
इंसेप्शन के बाद से: 15.43 फीसदी
4. Nippon इंडिया स्मालकैप फंड
NAV: 44.45
रिस्क: मॉडरेटरी हाई
एक्सपेंस रेश्यो: 1.25 फीसदी
AUM: 8525 करोड़
टॉप होल्डिंग
दीपक नाइट्रेट, क्रेडिट एसेस ग्रामीण, ट्यूब इन्वेस्टमेंट, एफल इंडिया, एचडीएफसी बैंक
कैसा रहा है रिटर्न
1 साल में: 8.13 फीसदी
2 साल में: -6.97 फीसदी
3 साल में: 11.30 फीसदी
इंसेप्शन के बाद से: 17.28 फीसदी
5. L&T इमर्जिंग बिजनेस फंड
NAV: 25.33
रिस्क: मॉडरेटरी हाई
एक्सपेंस रेश्यो: 0.71 फीसदी
AUM: 5941 करोड़
टॉप होल्डिंग
वीएसटी इंडस्ट्रीज, महानगर गैस, सनोफी इंडिया, परसिस्टेंट सिस्टम, बीईएमएल
कैसा रहा है रिटर्न
1 साल में: 1.77 फीसदी
2 साल में: -8.35 फीसदी
3 साल में: 10.47 फीसदी
इंसेप्शन के बाद से: 17.70 फीसदी
(By Harsh Jain, Co-founder and COO, Groww)