/financial-express-hindi/media/post_banners/qicU2LECC7FKpIza12LO.jpg)
अडाणी ग्रुप फ्रांसीसी कंपनी के साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम तैयार करेगी.
अडाणी ग्रुप (Adani Group) की ग्रीन हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनी में फ्रांस की प्रमुख उर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) निवेश करेगी. दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाली अडाणी ग्रुप ने आज (14 जून) इसकी जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक टोटलएनर्जीज अडाणी ग्रुप की ग्रीन हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी.
बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम
अडाणी ग्रुप ने कहा है कि वह फ्रांसीसी कंपनी के साथ साझेदारी कर रही है. इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम तैयार करेगी. इस रणनीतिक साझेदारी के तहत अडाणी एंटरप्राइजेज से अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी.
Adani Enterprises के शेयरों में खरीदारी का रूझान
अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज खरीदारी का रूझान दिख रहा है. इसके शेयर आज 5 फीसदी से अधिक तेजी के साथ बीएसई पर 2199 रुपये के भाव पर हैं. इंट्रा-डे में आज इसके शेयर 2212.95 रुपये की ऊंचाई और 2053.00 रुपये के लो स्तर को छुए थे.