scorecardresearch

Adani Group में फ्रांसीसी कंपनी ने खरीदी हिस्सेदारी, दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने की योजना

अडाणी ग्रुप की ग्रीन हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनी में फ्रांस की प्रमुख उर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज निवेश करेगी.

अडाणी ग्रुप की ग्रीन हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनी में फ्रांस की प्रमुख उर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज निवेश करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
TotalEnergies to acquire 25 percent stake in Adani Group green hydrogen producing venture

अडाणी ग्रुप फ्रांसीसी कंपनी के साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम तैयार करेगी.

अडाणी ग्रुप (Adani Group) की ग्रीन हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनी में फ्रांस की प्रमुख उर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) निवेश करेगी. दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाली अडाणी ग्रुप ने आज (14 जून) इसकी जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक टोटलएनर्जीज अडाणी ग्रुप की ग्रीन हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी.

बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम

अडाणी ग्रुप ने कहा है कि वह फ्रांसीसी कंपनी के साथ साझेदारी कर रही है. इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम तैयार करेगी. इस रणनीतिक साझेदारी के तहत अडाणी एंटरप्राइजेज से अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी.

Advertisment

Crpto Crash: BitCoin में भारी गिरावट, अब तिहाई ही रह गए भाव, टॉप 10 क्रिप्टो में सिर्फ दो में खरीदारी का रूझान

Adani Enterprises के शेयरों में खरीदारी का रूझान

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज खरीदारी का रूझान दिख रहा है. इसके शेयर आज 5 फीसदी से अधिक तेजी के साथ बीएसई पर 2199 रुपये के भाव पर हैं. इंट्रा-डे में आज इसके शेयर 2212.95 रुपये की ऊंचाई और 2053.00 रुपये के लो स्तर को छुए थे.

(Input: PTI, BSE)

Adani Enterprises Adani Group Gautam Adani