scorecardresearch

Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च, क्या है इसमें खास?

Toyota Urban Cruiser Hyryder सीएनजी एसयूवी को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder सीएनजी एसयूवी को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG SUV

Toyota Urban Cruiser Hyryder is India’s second CNG SUV after the Maruti Suzuki Grand Vitara

Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG SUV: टोयोटा इंडिया (Toyota India) ने Glanza E-CNG के लॉन्च के साथ भारत में CNG सेगमेंट में कदम रखा है. कंपनी ने टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder एसयूवी के E-CNG वर्जन के लिए बुकिंग भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है. इसकी कीमतों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. इस एसयूवी को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है. लॉन्च होने पर, Hyryder भारत का पहला CNG स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल होने की संभावना है.

Hybrid VS Petrol Car: हाइब्रिड कार खरीदना किनके लिए है फायदेमंद, कितने दिनों में वसूल हो सकती है ऊंची कीमत? समझें पूरा कैलकुलेशन

Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG SUV: इंजन और गियरबॉक्स

Advertisment
publive-image

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder ई-सीएनजी में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन होगा. टोयोटा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर एसयूवी के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है. यह कार मारुति सुजुकी XL6 सीएनजी की तरह ही लगभग 86 बीएचपी जनरेट कर सकती है, जिसे सेम मिल मिलती है. इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा.

Tata Motors Q2 Results: टाटा मोटर्स का घाटा सितंबर तिमाही में हुआ कम, 898 करोड़ रुपये पर आया

Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG SUV: माइलेज और फीचर्स

publive-image

टोयोटा का दावा है कि यह E-CNG एसयूवी 26.1 किमी/किलोग्राम का माइलेज देगी. कंपनी अर्बन क्रूजर Hyryder को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ S और G वेरिएंट में पेश करेगी. SUV के मिड-स्पेक वेरिएंट में पेश किए जाने के कारण, Hyryder CNG अच्छे फीचर्स के साथ आएगी, जिसमें LED DRL के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं. लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, अतुल सूद, AVP, सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग, TKM ने कहा, “एक कस्टमर-सेंट्रिक कंपनी होने के नाते, TKM ग्राहकों के हितों को सबसे आगे रखने में विश्वास करती है. इसे ध्यान में रखते हुए, हमें सीएनजी सेगमेंट में अपनी एंट्री की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है."

(Article: Shakti Nath Jha)

Auto Industry Toyota India Toyota Urban Cruiser