scorecardresearch

Tracxn Technologies IPO: आपने खरीदे हैं शेयर? नहीं हैं अच्‍छे संकेत, लिस्टिंग पर हो सकता है नुकसान

Tracxn Technologies का शेयर स्‍टॉक मार्केट में इश्‍यू प्राइस से कमजोर होकर लिस्‍ट हो सकता है. ग्रे मार्केट से भी संकेत अच्‍छे नहीं हैं.

Tracxn Technologies का शेयर स्‍टॉक मार्केट में इश्‍यू प्राइस से कमजोर होकर लिस्‍ट हो सकता है. ग्रे मार्केट से भी संकेत अच्‍छे नहीं हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tracxn Technologies IPO: आपने खरीदे हैं शेयर? नहीं हैं अच्‍छे संकेत, लिस्टिंग पर हो सकता है नुकसान

Tracxn Technologies के स्‍टॉक की 20 अक्‍टूबर को बाजार में लिस्टिंग होगी.

Tracxn Technologies Listing Day Strategy, GMP: प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) के आईपीओ की 20 अक्‍टूबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग होने जा रही है. आईपीओ को निवेशकों का सुस्‍त रिस्‍पांस मिला है. 309 करोड़ रुपये का यह आईपीओ ओवरआल सिर्फ 2 गुना ही भर पाया है. ग्रे मार्केट में भी शेयर को लेकर ज्‍यादा क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है. एक्‍सपर्ट का भी मानना है कि Tracxn Tech की लिस्टिंग सुस्‍त रह सकती है. निवेशकों को शेयर खरीदने के लिए अभी इंतजार करना चाहिए.

ग्रे मार्केट में निगेटिव भाव पर स्‍टॉक

Tracxn Technologies ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 75-80 रुपये प्रति शेयर तय किया था. वहीं ग्रे मार्केट में शेयर 4 रुपये के डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग इश्‍यू प्राइस 80 रुपये के मुकाबले 75 से 76 रुपये पर हो सकती है.

क्‍या कहना है एक्‍सपर्ट का

Advertisment

Swastika Investmart Ltd. के सीनियर रिसर्च एनालिस्‍ट आयुष अग्रवाल का कहना है कि Tracxn Technologies Ltd. के शेयर की लिस्टिंग हाई वैल्‍युएशन, कमजोर सब्‍सक्रिप्‍शन के चलते कमजोर रहने का अनुमान है. मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम इश्यू प्राइस से भी कम है. ग्‍लोबल लेवल पर रेट हाइक, उत्तरी अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में मंदी की स्थिति के कारण, निजी इक्विटी मार्केट, वेंचर कैपिटल मार्केट, निवेश बैंक और फैमिली ऑफिस ने एक्टिविटीज और ट्रैक्‍शन में बड़ी कटौती की है या कर रहे हैं. इसलिए कंपनी के क्‍लाइंट बेस बढ़ाने में काफी चुनौतियां हैं.

हमारा मानना है कि आने वाले सालों में कंपनी को अपने ग्राहक बेस और टॉप लाइन को बढ़ाना मुश्किल होगा. लिस्टिंग के बाद निवेशकों को लंबी अवधि के लिए शेयर में निवेश करना है या नहीं, यह तय करने से पहले कुछ तिमाहियों तक इंतजार करना चाहिए.

IPO को कैसा मिला था रिस्‍पांस

Tracxn Technologies के IPO को निवेशकों का सुस्‍त रिस्‍पांस मिला है. यह इश्‍यू ओवरआल 2.01 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी का कोटा रिजर्व था और यह 0.87 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह करीब 487 फीसदी या 4.87 गुना भरा है. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 1.66 गुना भरा है.

कंपनी के साथ कुछ रिस्‍क भी

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Tracxn Tech के IPO को कोई रेटिंग नहीं दी है. रिपोर्ट के अनुसार अपर प्राइस बैंड के लिहाज से देखें तो यह 240x P/E और Q1FY23 के 10.9x MCap/sales पर वैल्‍यूड है. ब्रोकरेज ने इससे जुड़े कुछ रिस्‍क गिनाए हैं. मसलन एट्रीशन रेट हाई बना हुआ है. प्‍लेटफॉर्म में मैटेरियल डिफेक्‍ट या एरर कंपनी के बिजनेस प्रॉसपेक्‍ट पर असर डाल सकते हैं. कंपनी ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर इस्‍तेमाल करती है, जो लिटिगेशंस के अधीन है.

Stock Market Ipo