scorecardresearch

IPO Alert: Tracxn Technologies के आईपीओ से दूर रहने की सलाह, पैसे लगाने पर क्‍यों है रिस्‍क?

IPO Market: Tracxn Technologies एक लीडिंग ग्‍लोबल इंटेलिजेंस प्रोवाइडर है. कंपनी ने पिछले 3 साल में अपनी टॉप लाइन में मजबूत ग्रोथ देखी है.

IPO Market: Tracxn Technologies एक लीडिंग ग्‍लोबल इंटेलिजेंस प्रोवाइडर है. कंपनी ने पिछले 3 साल में अपनी टॉप लाइन में मजबूत ग्रोथ देखी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPO Alert: Tracxn Technologies के आईपीओ से दूर रहने की सलाह, पैसे लगाने पर क्‍यों है रिस्‍क?

Tracxn Technologies: प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ खुल गया है.

Should You Subscribe Tracxn Technologies IPO: प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का 309 करोड़ रुपये का आईपीओ आज यानी 10 अक्‍टूबर को खुल गया है. कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 75-80 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 12 अक्टूबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. हालांकि एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस Tracxn Tech के आईपीओ पर पॉजिटिव नजर नहीं आ रहे. बल्कि इसे Avoid करने की सलाह भी दे रहे हैं. आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 139 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Avoid करने की सलाह

Swastika Investmart Ltd. के सीनियर रिसर्च एनालिस्‍ट, आयुश अग्रवाल ने Tracxn Tech के IPO में Avoid की सलाह दी है. उनका कहना है कि राइजिंग इंटरेस्‍ट रेट और मंदी की आशंका वाले इस दौर में प्रमुख बाजारों, प्राइवेट इक्विटी मार्केट, वेंचर कैपिटल मार्केट, इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक और फैमिली ऑफिस ने एक्टिविटीज और ट्रैक्‍शन में बड़ी कटौती की है या कर रहे हैं. इसलिए कंपनी के क्‍लाइंट बेस बढ़ाने में काफी चुनौतियां हैं, जिसके चलते ग्रोथ को सस्‍टेन करना मुश्किल होगा. वहीं इसके वैल्‍युएशन को देखते हुए भी इसे Avoid रेटिंग है.

Advertisment

Stocks in News: Tata Motors, TCS, HDFC, HCL, Star Health जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

पिछले दिनों टॉपलाइन में रही ग्रोथ

उनका कहना है कि कंपनी एक लीडिंग ग्‍लोबल इंटेलिजेंस प्रोवाइडर है. पैनडेमिक और मजबूत M&A एक्टिविटीज के दौरान टेक्‍नोलॉजी और स्टार्टअप बूम के चलते कंपनी ने पिछले 3 साल में अपनी टॉप लाइन में मजबूत ग्रोथ देखी है. फिर भी, कंपनी को क्रंचबेस, सीबीआईनाइट्स, प्रिवको और पिचबुक जैसे निजी खिलाड़ियों से महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

कंपनी के साथ कुछ रिस्‍क

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Tracxn Tech के IPO को कोई रेटिंग नहीं दी है. रिपोर्ट के अनुसार अपर प्राइस बैंड के लिहाज से देखें तो यह 240x P/E और Q1FY23 के 10.9x MCap/sales पर वैल्‍यूड है. ब्रोकरेज ने इससे जुड़े कुछ रिस्‍क गिनाए हैं. मसलन एट्रीशन रेट हाई बना हुआ है. प्‍लेटफॉर्म में मैटेरियल डिफेक्‍ट या एरर कंपनी के बिजनेस प्रॉसपेक्‍ट पर असर डाल सकते हैं. कंपनी ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर इस्‍तेमाल करती है, जो लिटिगेशंस के अधीन है.

IPO से जुड़ी कुछ डिटेल

इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व होगा, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी का कोटा रिजर्व होगा. रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व रखा गया है. Tracxn Technologies के आईपीओ का प्राइस बैंड 75-80 रुपये प्रति शेयर है. इसका एक लॉट 185 शेयरों का है. इस हिसाब से एक लॉट के लिए कम से 14,800 रुपये निवेश करने होंगे.

Tracxn Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 17 अक्टूबर को हो सकता है. जबकि 19 अक्टूबर को डीमैट खाते में शेयर अलॉट हो सकते हैं. वहीं, 20 अक्टूबर को कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE पर हो सकती है.

Stock Market Retail Investors Stock Market Investment Ipo