/financial-express-hindi/media/post_banners/bwAirvEqOLXiykPPvcVA.webp)
ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) 309 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है.
Tracxn Technologies IPO: प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) 309 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड तय कर दिया है. इसके लिए 75-80 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ 10 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसमें आप 12 अक्टूबर तक पैसे लगा सकते हैं. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा.
IPO से जुड़ी डिटेल
- इसके तहत प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 38,672,208 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. ओएफएस में प्रमोटर्स- नेहा सिंह और अभिषेक गोयल में से प्रत्येक द्वारा 76.62 लाख शेयरों की बिक्री होगी.
- इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल में से प्रत्येक द्वारा 12.63 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी.
- इश्यू के तहत एलिवेशन कैपिटल द्वारा 1.09 करोड़ शेयर, एक्सेल इंडिया IV मॉरीशस द्वारा 40.2 लाख शेयर, SCI इन्वेस्टमेंट्स वी द्वारा 21.81 लाख शेयर और साहिल बरुआ द्वारा 2.07 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ से 309 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
कंपनी के बारे में
ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज का हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है. कंपनी सॉफ्टवेयर एज़ अ सर्विस (SaaS) मॉडल ऑपरेट करती है और प्राइवेट कंपनी डेटा के लिए लीडिंग मार्केट इंटेलिजेंस प्रोवाइडर्स में से एक है. इसके जरिये निजी कंपनियों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है. यह एक कंप्रिहेंसिव B2B इन्फॉर्मेशन प्लेटफॉर्म है जो प्राइवेट मार्केट कंपनियों और स्टार्टअप्स को डील सोर्सिंग, डील डिलिजेंस की पहचान, ट्रैक और विश्लेषण करता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक्स और ब्लॉकचेन जैसे उभरते टेक्नोलॉजी सेक्टर्स में सबसे बड़ा ग्लोबल कवरेज है. ट्रैक्सन को 2015 में नेहा सिंह और अभिषेक गोयल द्वारा लॉन्च किया गया था. इस साल जून तक, कंपनी के 58 से अधिक देशों में 1,139 कस्टमर अखाउंट्स में 3,271 यूजर्स थे और इसके ग्राहकों में कई फॉर्च्यून 500 कंपनियां और/या उनके सहयोगी शामिल हैं. आईआईएफएल सिक्योरिटीज इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.
इनपुट-पीटीआई)