/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/UfQJHy4luAZxScpAvcJq.jpg)
Tracxn Technologies के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है.
Tracxn Technologies Share Price: प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 80 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 83 रुपये पर लिस्ट हुआ है. वहीं लिस्टिंग के बाद शेयर का भाव बढ़कर 99 रुपये पर पहुंच गया. यानी इश्यू प्राइस की तुलना में यह 24 फीसदी मजबूत हुआ है. यानी निवेशकों को एक झटके में ही 24 फीसदी का रिटर्न मिला है. सवाल उठता है कि वोलेटाइल मार्केट में ठीक ठाक रिटर्न मिलने के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए. बता दें कि इस इश्यू को निवेशकों का सुस्त रिस्पांस मिला था. यह कुल 2 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
क्या शेयर खरीदना चाहिए
Swastika Investmart Ltd. के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर का कहना है कि Tracxn Technologies Ltd. के शेयर की लिस्टिंग म्यूटेड रही है. हालांकि बाद में शेयर में तेजी आई. शेयर के हाई वैल्युएशन, कमजोर सब्सक्रिप्शन और इश्यू के OFS नेचर के चलते लिस्टिंग म्यूटेड रही. कंपनी लीडिंग ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस प्रोवाइडर है. हालांकि ग्लोबल लेवल पर रेट हाइक, उत्तरी अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में मंदी की स्थिति के कारण, निजी इक्विटी मार्केट, वेंचर कैपिटल मार्केट, निवेश बैंक और फैमिली ऑफिस ने एक्टिविटीज और ट्रैक्शन में बड़ी कटौती की है या कर रहे हैं.
इसलिए कंपनी के क्लाइंट बेस बढ़ाने में काफी चुनौतियां हैं. वहीं इस सेक्टर में प्रतियोगिता भी कड़ी है. Crunchbase, CBInsights, PrivCo & Pitchbook जैसी कंपनियां प्रतियोगिता के लिए हैं. जिन्होंने लिस्टिंग गेंस के लिए शेयर लिया है, उन्हें 79 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाकर चलना चाहिए. वहीं नए निवेशक अभी कुछ महीने इंतजार करें.
कंपनी के साथ ये हैं रिस्क
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार यह 240x P/E और Q1FY23 के 10.9x MCap/sales पर वैल्यूड है. इससे जुड़े कुछ रिस्क भी हैं. मसलन एट्रीशन रेट हाई बना हुआ है. प्लेटफॉर्म में मैटेरियल डिफेक्ट या एरर कंपनी के बिजनेस प्रॉसपेक्ट पर असर डाल सकते हैं. कंपनी ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करती है, जो लिटिगेशंस के अधीन है.
IPO को कैसा मिला था रिस्पांस
Tracxn Technologies के IPO को निवेशकों का सुस्त रिस्पांस मिला है. यह इश्यू ओवरआल 2.01 गुना सब्सक्राइब हुआ है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी का कोटा रिजर्व था और यह 0.87 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह करीब 487 फीसदी या 4.87 गुना भरा है. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 1.66 गुना भरा है.
(Disclaimer: आईपीओ के बारे में सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)