scorecardresearch

Upcoming IPO : ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ 7 जुलाई को, साइज 2,000 करोड़, प्राइस बैंड 1045 से 1100 रुपये प्रति शेयर

IPO Updates : ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 2,000 करोड़ रुपये का है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें प्रमोटर्स और शेयरधारक 1,81,81,818 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.

IPO Updates : ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 2,000 करोड़ रुपये का है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें प्रमोटर्स और शेयरधारक 1,81,81,818 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Vikran Engineering, Vikran Engineering Listing on BSE and NSE, Vikran Engineering Stock Price,  IPO, Vikran Engineering Listing

Travel Food Services IPO : ट्रैवल फूड सर्विसेज ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1045 से 1100 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Freepik)

Travel Food Services IPO : लाउंज और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ अगले हफ्ते 7 जुलाई को खुल रहा है और इसे 9 जुलाई तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ खुलने के पहले ही इसे लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. आईपीओ में 10 जुलाई को शेयर अलॉट होंगे, वहीं 14 जुलाई को कंपनी के स्‍टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे. फिलहाल अगर आप इसमें निवेश का मन बना रहे हैं तो पहले इसकी डिटेल चेक कर लें. 

प्राइस बैंड और आईपीओ साइज  

ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 2,000 करोड़ रुपये का है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें प्रमोटर्स और शेयरधारक 1,81,81,818 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1045 से 1100 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जबकि इसका लॉट साइज 13 शेयरों का है. अपर प्राइस बैंड पर मिनिमम 14,300 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. जबकि मैक्सिमम 13 लॉट के लिए 1,85,900 रुपये निवेश कर सकते हैं. 

GMP : 9 फीसदी

Advertisment

ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल शुरू हो चुकी है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 94 रुपये के प्रीमियम पर  ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 1,100 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 9 फीसदी के करीब है. यही ट्रेंड मानें तो कंपनी का स्‍टॉक 1,100 रुपये आईपीओ प्राइस के मुकाबले 1,194 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है.    

किसके लिए कितना रिजर्व 

ट्रैवल फूड सर्विसेज आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए इसमें 50 फीसदी पोर्शन रिजर्व है. जबकि 15 फीादी पोर्शन नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है. कंपनी जिस फील्‍ड में काम करती है, उससे जुड़ी कुछ पियर्स में जुबिलेंट फूडवर्क्‍स, देवयानी इंटरनेशनल, सफायर फूडवर्ल्‍ड और रेस्‍टोरेंट ब्रॉन्‍ड्स एशिया शामिल है. 

कंपनी के फाइनेंशियल 

फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का रेवेन्‍यू 1,103.58 करोड़ और खर्च 824.21 करोड़ रुपये था. जबकि कंपनी का PAT 251.3 करोड़ रुपये रहा.  फाइनेंशियल ईयर 2023 में आंकड़े 1,462.29    करेड़, 1,146.72 करोड़ और 298 करोड़ रुपये रहे. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी का रेवेन्‍यू, खर्च और PAT 1,762.71 करोड़, 1,305.65 करोड़ और 379.66 करोड़ रुपये रहा.

Ipo