/financial-express-hindi/media/post_banners/xtZuYXDSmuDQvjkyq4Pf.jpg)
भारत के वॉरेन बफे के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया.
Amul remembers Rakesh Jhunjhunwala: भारत के वॉरेन बफे के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही, डेयरी ब्रांड अमूल ने भी बिग बुल के सम्मान में एक विज्ञापन जारी किया है. बता दें कि अमूल समय-समय पर देश की बड़ी घटनाओं पर ऐड के माध्यम से अपनी बात कहता रहा है. इस बार भी, अमूल ने बिग बुल के निधन पर ऐड के ज़रिए उनके लिए सम्मान व्यक्त किया है.
PM Kisan Latest Update: 31 जुलाई तक नहीं हुआ eKYC, फटाफट करें ये काम, आने वाली है 12वीं किस्त
क्या है इस विज्ञापन में?
#Amul Topical: Tribute to the legendary big bull of India! pic.twitter.com/R4jsSxlu1v
— Amul.coop (@Amul_Coop) August 16, 2022
इस विज्ञापन को अमूल ने ट्विटर पर साझा किया है. इसमें देखा जा सकता है कि झुनझुनवाला एक चेयर पर बैठे हुए हैं और उनके पास ही एक बैल भी है. विज्ञापन में बिगबुल हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही, विज्ञापन में लिखा है, “अपने बल से बुलंद बना.” इसके ज़रिए यह बताने की कोशिश की गई है कि झुनझुनवाला दिग्गज शख्शियत रहे हैं. इस विज्ञापन को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “भारत के महान बिग बुल को श्रद्धांजलि!” बता दें कि बिग बुल ने 5 हजार रुपये से निवेश की शुरुआत की थी और निधन के समय वे हजारों करोड़ रुपये के मालिक थे. यूजर्स ने इस ट्वीट के कमेंट सेक्शन में राकेश झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि दी है. एक यूजर ने कमेंट किया, "एक सेल्फ-अचीवर को अंतिम सलाम." एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "द बिग बुल को श्रद्धांजलि."
46 हजार करोड़ की छोड़ गए संपत्ति
राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे बड़ा बिजनेस छोड़ गए हैं. फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति आज 14 अगस्त 2022 तक 5.8 अरब डॉलर (580 करोड़ डॉलर) यानी 46100 करोड़ रुपये है. इसमें शेयर बाजार में निवेश और रिटर्न का बड़ा योगदान है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक अभी उनके पोर्टफोलियो में 32 शेयर शामिल हैं, जिनकी कुल वैल्यू 31,904.8 करोड़ के करीब है. उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटा आर्यमान झुनझुनवाला, बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला हैं.