/financial-express-hindi/media/post_banners/cS0QXpTA3GxB86wGL3ii.jpg)
IPO में निवेश करने वालों के पास अगले सप्ताह फिर से कमाई का मौका है.
Upcoming IPO: IPO में निवेश करने वालों के पास अगले सप्ताह फिर से कमाई का मौका है. अगले सप्ताह दो कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. ये दो कंपनियां हैं- स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) और टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries). ये दोनों कंपनियां आईपीओ के ज़रिए कुल मिलाकर 7,868 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं. स्टार हेल्थ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को खुलेगा और तीन दिन बाद 2 दिसंबर को बंद हो जाएगा. वहीं, टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ एक दिसंबर को खुलेगा और 3 दिसंबर को बंद हो जाएगा. नवंबर महीने की बात करें तो अब तक 10 कंपनियों का आईपीओ सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. एक्सचेंजों के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में अब तक 51 कंपनियों ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाने के लिए अपने आईपीओ लॉन्च किए हैं.
Star Health and Allied Insurance Company
स्टार हेल्थ के आईपीओ के तहत 2,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 58,324,225 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. इस आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी नीचे बताई गई है.
- स्टार हेल्थ ने प्रति शेयर 870-900 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और अपर प्राइस बैंड पर शुरुआती शेयर बिक्री से 7,249.18 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. इश्यू के लिए 870-900 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. कंपनी के कर्मियों के लिए 80 रुपये का डिस्काउंट है.
- कंपनी ने 16 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14400 रुपये का निवेश करना होगा.
- इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 10 शेष फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. इश्यू के तहत 100 करोड़ रुपये के शेयरों को कंपनी के कर्मियों के लिए आरक्षित किया गया है.
- इसके शेयरों का अलॉटमेंट 7 दिसंबर को फाइनल हो सकता है और शेयर 10 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं.
- स्टार हेल्थ देश की सबसे बड़ी निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनी है जिसकी वित्त वर्ष 2021 में 15.8 फीसदी हिस्सेदारी थीय कंपनी का मुख्य फोकस खुदरा हेल्थ मार्केट सेग्मेंट पर है. यह कंपनी रिटेल हेल्थ, ग्रुप हेल्थ, पर्सनल एक्सीडेंट और ओवरसीज ट्रैवल से जुड़े कवरेज के विकल्प मुहैया कराती है.
- वित्त वर्ष 2021 के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके नेटवर्क डिस्ट्रीब्यूशन में देश के 26 राज्यों व 4 यूनियन टेरीटरीज में 737 हेल्थ इंश्योरेंस ब्रांचेज हैं.
- स्टार हेल्थ के नेटवर्क में बहुत सारे हॉस्पिटल्स हैं और देश के सबसे बड़े हेल्थ इंश्योरेंस नेटवर्क्स में एक है. इसके नेटवर्क में देश भर में 10870 से अधिक अस्पताल हैं.
Tega Industries IPO: 1 दिसंबर को खुलेगा टेगा इंडस्ट्रीज का IPO, जानें कंपनी के बारे में पूरी डिटेल
Tega Industries
ग्लोबल स्तर पर मिनरल माइनिंग कंपनियों को सेवाएं देने वाली टेगा इंडस्ट्रीज ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने अपने पहले आईपीओ के लिए 443 से 453 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. यह इश्यू 1 दिसंबर को खुलेगा और 3 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 619.22 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी. पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसके तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर 1,36,69,478 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इस आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी नीचे बताई गई है.
- ओएफएस के तहत प्रमोटर मदन मोहन मोहनका 33.14 लाख इक्विटी शेयर और मनीष मोहनका 6.63 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. इसके अलावा अमेरिका स्थित एक वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स से जुड़ी एक कंपनी वैगनर इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी.
- वैगनर के पास कंपनी के 96.92 लाख इक्विटी शेयर्स हैं. वैगनर ने टेगा इंडस्ट्रीज में 2011 में निवेश किया था. फिलहाल कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की 85.17 फीसदी हिस्सेदारी है और वैगनर की 14.54 फीसदी हिस्सेदारी है.
- ग्लोबल मिनरल कंपनियों को स्क्रीनिंग, माइनिंग और मैटेरियल हैंडलिंग जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली टेगा इंडस्ट्रीज ने विदेशी कंपनी स्केगा एबी स्वीडन के साथ मिलकर 1978 में अपना कारोबार शुरू किया था.
- कोलकाता स्थित टेगा इंडस्ट्रीज अपने विस्तृत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के ज़रिए मिनरल बेनिफिशिएशन, माइनिंग और बल्क सॉलिड्स हैंडलिंग इंडस्ट्री में वैश्विक ग्राहकों को कंप्रिहेंसिव सलूशन प्रदान करती है. इसके दुनिया भर में छह मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं.
- कंपनी के काम-काज से रेवेन्यू की बात करें तो इसे वित्त वर्ष 2020 में 85 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 805.52 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ था. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 65.50 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में टोटल 136.40 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.
- एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल पब्लिक इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे.