scorecardresearch

Two-wheeler sales pick up : जून महीने में टू-व्हीलर्स की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, रॉयल एनफील्ड में 13 और टीवीएस मोटर्स में 25 फीसदी ग्रोथ

रॉयल एनफील्ड, टीवीएस मोटर कंपनी, होंडा मोटरसाइकिल, हीरो मोटोकॉर्प, स्कूटर इंडिया और बजाज ऑटो के जून की बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक बिक्री में रिकवरी दिख रही है.

रॉयल एनफील्ड, टीवीएस मोटर कंपनी, होंडा मोटरसाइकिल, हीरो मोटोकॉर्प, स्कूटर इंडिया और बजाज ऑटो के जून की बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक बिक्री में रिकवरी दिख रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Two-wheeler sales pick up : जून महीने में टू-व्हीलर्स की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, रॉयल एनफील्ड में 13 और टीवीएस मोटर्स में 25 फीसदी ग्रोथ

Two-wheeler sales : कोरोना के पहले दौर में गाड़ियों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी. दूसरे दौर में भी गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखी गई थी लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे रफ्तार दिख रही है. लॉकडाउन और प्रतिबंधों में ढिलाई के बाद टू-व्हीलर इंडस्ट्री की बिक्री में रिकवरी दिख रही है. ज्यादातर बड़ी कंपनियों की बिक्री बढ़ी हुई दिख रही है. हालांकि यह बढ़ोतरी बेस इफेक्ट की वजह से है क्योंकि कोरोना के पहले दौर यानी जून 2020 में टू-व्हीलर्स की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई थी.

रॉयल एनफील्ड, टीवीएस मोटर कंपनी, होंडा मोटरसाइकिल, हीरो मोटोकॉर्प, स्कूटर इंडिया और बजाज ऑटो के जून की बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक बिक्री में रिकवरी दिख रही है. जून 2020 की तुलना में जून 2021 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 13 फीसदी बढ़ी है, जबकि टीवीएस मोटर्स ने 25 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. जून 2020 की तुलना में जून 2021 में बजाज ऑटो की बिक्री में 22 फीसदी का इजाफा हुआ है.

रॉयल एनफील्ड की बिक्री

Advertisment

रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield) की बिक्री में पिछले महीने की तुलना में दोगुना बढ़ोतरी हुई है. मई महीने में इसकी 27,294 यूनिट्स बिकी थीं लेकिन जून में 43,048 की यूनिट्स की बिक्री हुई थी. मई में इसने 7,221 यूनिट्स का निर्यात किया था लेकिन जून में 7,233 यूनिट्स का निर्यात किया गया था. टीवीएस मोटर्स ( TVS Motors) के मुताबिक जून में इसकी बिक्री बढ़ कर 2,38,092 यूनिट्स तक पहुंच गई. जून 2021 में टीवीएस ने 1,46,874 यूनिट्स की बिक्री की थी. जबकि जून 2020 में टीवीएस की मोटरसाइकिल की 84,401 यूनिट्स बिकी थीं. जून 2021 में कंपनी के स्कूटरों की बिक्री 2020 जून की तुलना में कम हुई थी. जून 2020 में 65,666 स्कूटर बिके थे लेकिन जून 2021 में इसकी बिक्री घट कर 54,595 यूनिट पर आ गई.

3 जुलाई को खुल रहा सबसे कम लागत वाला NFO, सचिन बंसल की कंपनी ला रही Nifty 50 इंडेक्स फंड

होंडा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प और बजाज ऑटो की बिक्री में शानदार इजाफा

होंडा टू-व्हीलर्स (Honda Two-wheelers) इंडिया ने जून, 2021 में 2,34,029 यूनिट्स की बिक्री की थी. पिछले साल (जून, 2020) में इसकी 2,10,879 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस तरह इसमें 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)  की जून की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की बिक्री की तुलना में 22 फीसदी का इजाफा हुआ. पिछले साल जून में बजाज ऑटो ने 2,55,122 यूनिट्स की बिक्री की थी लेकिन इस साल (2021) जून में यह बढ़ कर 3,10,578 यूनिट्स हो गई. हीरो मोटोकॉर्प. (Hero Moto corp) ने मई 2021 में 4,69,160 यूनिट्स की बिक्री की थी. जबकि मई में 1,83,044 यूनिट्स की बिक्री हुई . इस तरह इसमें दोगुना बढ़ोतरी हुई है.  जून 2020 की तुलना में जून 2021 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 13 फीसदी बढ़ी है, जबकि टीवीएस मोटर्स ने 25 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. जून 2020 की तुलना में जून 2021 में बजाज ऑटो की बिक्री में 22 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Tvs Motors