/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/6XB5l1EZoSSP4qt8VBUZ.jpg)
Uday Kotak Net Worth: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उदय कोटक की नेटवर्थ 1370 करोड़ डॉलर है
Uday Kotak Story/Kotak Mahindra Bank: देश के सबसे अमीर बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर व प्रमोटर उदय कोटक ने बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है. उदय कोटक ने रिजर्व बैंक द्वारा तय समयसीमा से 3 महीने पहले अपना इस्तीफा दिया है. उनके पास बैंक में 26 फीसदी हिस्सेदारी है. उदय कोटक ने अपने कार्यकाल में न सिर्फ कोटक महिंद्रा बैंक को देश के लीडिंग प्राइवेट बैंक में शामिल किया, बल्कि वह खुद भी 1370 करोड़ डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए. उन्होंने 300 वर्गफुट के एरिया में अपनी कंपनी की शुरूआत 30 लाख रुपये के साथ की थी, जिसका मार्केट कैप आज 3.5 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है. मजेदार बात तो यह है कि उदय कोटक कभी बिजनेसमैन नहीं बल्कि क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन यह घटना ने उनकी लाइफ को अलग दिशा दे दी.
उदय कोटक की नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उदय कोटक की नेटवर्थ 1370 करोड़ डॉलर है और वह भारत के टॉप 12 अमीरों में शामिल हैं. दुनिया में अमीर कारोबारियों की लिस्ट में वह 133वें नंबर पर हैं.
1985 में की कंपनी की शुरुआत
उदय कोटक ने सन 1985 में कोटक कैपिटल मैनेजमेंट फाइनेंस लिमिटेड नामक एक फाइनेंस फर्म शुरू की. ऑफिस का स्पेस 300 वगर्फुट था. इसके बाद उन्होंने 2003 में इसे एक बैंक में बदल दिया. उदय ने अपना वित्त और बिल डिस्काउंटिंग व्यवसाय परिवार और दोस्तों से उधार ली गई पूंजी से शुरू किया. उनके बिजनेस में आनंद महिंद्रा ने काफी सपोर्ट किया था, इसलिए बैंक का नाम कोटक महिंद्रा बैंक रखा गया.
23 साल की उम्र में, उदय कोटक ने अपने बिजनेस की शुरुआत 30 लाख रुपये के साथ की थी. काम शुरू होने के बाद उन्होंने लोन, स्टॉक ब्रोकरिंग, इन्वेस्टमेंट, बीमा और म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में अपने काम को बढ़ाया. साल 2003 में उनकी ये नॉन बैंकिंग फर्म को आरबीआई की ओर से बैंकिंग का लाइसेंस मिला. बाद में उनकी कंपनी कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड बन गई.
पहले बनना चाहते थे क्रिकेटर
उदय कोटक का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था. युवा अवस्था में उन्हें क्रिकेट का बेहद शौक था. ऐसी तमाम मीडिया रिपोर्ट है, जिनके अनुसार उदय कोटक पहले क्रिकेट में ही अपना करियर बनाना चाहते थे. उन्होंने दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में क्रिकेट भी सीखा था. रमाकांत आचरेकर सचिन तेंदुलकर, अजित अगरकर और विनोद कांबली के भी कोच रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार 20 साल की उम्र में क्रिकेट खलते हुए उनके सिर पर बॉल लगी थी, जिसके बाद वे मैदान में ही बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इलाज के बाद वह ठीक हो गए, लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने की सोच बदल गई. पिता, फैमिली और दोस्तों की सलाह पर उन्होंने 1986 में एक नॉन-बैंकिंग कंपनी की शुरुआत की.
30 लाख से 3.52 लाख करोड़
उदय कोटक ने 30 लाख रुपये से अपनी कंपनी शुरू की थी. आज कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ के करीब है. कोटक ने मुंबई के जमनलाल बजाज इंस्टीट्यूट से मैनेजमेंट स्टडीज और सिडनहेम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी पढ़ाई पूरी की. यह पढ़ाई बिजनेस में काम आई और सबसे सफल बैंकर्स की लिस्ट में शामिल हो गए. वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो कंपनी की कुल आय 41,333.90 करोड़ रही है, जो एक वित्त वर्ष पहले 33,393.17 करोड़ थी. FY23 में PAT 10,939 करोड़ रहा है.
(source: old reports, BSE, NSE)