/financial-express-hindi/media/post_banners/KPrwXJXGKfVEVCApfGRQ.jpg)
बजट 2022 के बाद एक बार फिर सीमेंट सेक्टर के स्टॉक डिमांड में हैं.
Best Infra Stocks: बजट 2022 के बाद एक बार फिर सीमेंट सेक्टर के स्टॉक डिमांड में हैं. सरकार का बजट में इंफ्रा सेक्टर पर फोकस रहा है. वहीं इस बार बजट में सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने का एलान किया है. इसे अगले वित्त वर्ष के लिए बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ कर दिया गया है. लार्ज कैपेक्स आउटले खासतौर से इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए बूस्टर साबित हो सकता है. सेक्टर से जुड़ी कंपनियों का आगे इसके चलते आर्डरबुक मजबूत हो सकता है. फिलहाल मजबूत डिमांड और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में ग्रोथ का फायदा सीमेंट कंपनियों को मिलने वाला है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने सीमेंट सेक्टर पर भरोसा जताते हुए कहा है कि आगे कुछ सीमेंट शेयर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.
सेक्टर पर व्यू पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सीमेंट सेक्टर को लेकर पॉजिटिव व्यू है. उम्मीद है कि सीमेंट की डिमांड आगे और बेहतर होगी. बजट में साफ दिखा है कि सरकार का इंफ्रा सेक्टर पर फोकस बढ़ रहा है. ऐसे में रीयल एस्टेट सेक्टर से सीमेंट की डिमांड और मजबूत होगी. सीमेंट डिमांड 4QFY19-22 के दौरान 3 फीसदी CAGR रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि डिमांड एजम्पशन के आधार पर उम्मीद है कि मार्च 2022 में क्लिंकर कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 95 फीसदी रह सकता है. इससे आगे सीमेंट की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा.
टॉप पिक: UltraTech Cement, ACC, Dalmia Bharat, Ramco Cements और Birla Corporation
इंडस्ट्री वॉल्यूम
रिपोर्ट के अनुसार इंडस्ट्री वॉल्यूम में जनवरी 2022 में सालाना आधार पर 3-4 फीसदी गिरावट रही है. अनुमान है कि सेल्स वॉल्यूम जनवरी 2022 में मंथली बेसिस पर 4-5 फीसदी बढ़ना चाहिए. ब्रोकरेज का अनुमान है कि इंडस्ट्री वॉल्यूम 4QFY22 में सालाना आधार पर 5 फीसदी घट सकता है. ऐसा पिछले साल हायर बेस प्राइस के चलते संभव है. FY22E की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर 9 फीसदी ग्रोथ दिख सकती है. जबकि FY21 में इसमें 3 फीसदी गिरावट रही थी.
सीमेंट की कीमतें बढ़ीं
सीमेंट की कीमतों में दिसंबर 2021 में गिरावट आई थी. हालांकि इसके बाद कंपनियों ने प्राइस हाइक किया है. जनवरी 2021 में एवरेज प्राइस हाइक मंथली बेसिस पर 3 फीसदी और सालाना आधार पर 5 फीसदी रहा है. ईस्ट रीजन में कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरे रीजन में भी कीमतें बढ़ी हैं, जिसका फायदा सेक्टर को मिलेगा. इंडस्ट्री फरवरी में नॉर्थ और वेस्ट रीजन में 10-20 रु/बैग कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी है. जबकि ईस्ट और साउथ में 20-25 रु/बैग कीमतें बढ़ेंगी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)