/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/23/Dzm8B49Um8balYOZxzZI.jpg)
Ultratech Cement Earning : अल्टाटेक सीमेंट का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 3 फीसदी बढ़कर 17,193 करोड़ रुपये हो गया. (Reuters)
UltraTech Cement Q3FY25 Updates : सीमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 17 फीसदी घटकर 1,470 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,775 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि यह नतीजे अनुमासन से बेहतर रहे, क्योंकि एक्सपर्ट का अनुमान था कि मुनाफे में इससे ज्यादा गिरावट आ सकती है. इसी के चलते शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है.
11,571 रुपये पर पहुंचा स्टॉक
आज के कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टॉक करीब 8 फीसदी मजबूत होकर 11,571 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 10,694 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में एक साल में 17 फीसदी और 5 साल में करीब 148 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
रेवेन्यू 17,193 करोड़
अल्टाटेक सीमेंट का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 3 फीसदी बढ़कर 17,193 करोड़ रुपये हो गया. जो एक साल पहले की समान तिमाही में 16,740 करोड़ रुपये था. यह भी बाजार के अनुमान से बेहतर है. कंपनी का कंसो EBITDA सालाना बेसिस पर 8 फीसदी घटकर 3,131 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि घरेलू ग्रे सीमेंट के लिए प्रति टन परिचालन EBITDA तिमाही बेसिस पर सुधरकर 964 रुपये हो गया. ग्रे सीमेंट के लिए प्रति टन प्राप्ति में साल दर साल 9.6 फीसदी की गिरावट आई, लेकिन तिमाही दर तिमाही 1.4 फीसदी बढ़कर यह 4,970 रुपये हो गई.
मार्जिन घटकर 16.8 फीसदी
कंपनी का मार्जिन भी सालाना आधार पर 19.4 फीसदी से घटकर 16.8 फीसदी पर आ गया है. कंपनी ने इस दौरान 73 फीसदी कैपिसिटी यूटिलाइजेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया है. तीसरी तिमाही के दौरान वॉल्यूम ग्रोथ 10 फीसदी रहा, जिसके 8 फीसदी रहने का अनुमान था. कंपनी ने बताया कि घरेलू सेल्सकी वजह से वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ी है. तीसरी तिमाही में कंपनी ने 73 फीसदी कैपेसिटी यूटाइलेशन हासिल किया है. इसके अलावा वॉल्यूम में भी ग्रोथ देखने को मिली है.
इंडिया सीमेंट में अधिग्रहण पूरा
कंपनी ने इंडिया सीमेंट में अधिग्रहण पूरा होने की जानकारी देते हुए बताया कि CCI से मंजूरी मिलने के बाद 10 रुपये के फेस वैल्यू पर कंपनी ने 10,13,91,231 यानी 32.72 फीसदी हिस्सा अधिग्रहण किया है. इसके साथ ही अब इंडिया सीमेंट में कंपनी की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 55.49 फीसदी पर पहुंच चुकी है. कंपनी ने अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी 390 रुपये प्रति शेयर पर अधिग्रहण का ओपन ऑफर रखा है.