scorecardresearch

Darwinbox IPO: यूनिकॉर्न स्टार्टअप डार्विनबॉक्स लाएगी आईपीओ, कंपनी का क्या है प्लान? मैनेजमेंट ने दी जानकारी

Darwinbox IPO: वर्तमान में डार्विनबॉक्स के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी निवेशकों के पास है.

Darwinbox IPO: वर्तमान में डार्विनबॉक्स के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी निवेशकों के पास है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Darwinbox IPO

एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन वाली एचआर टेक कंपनी डार्विनबॉक्स (Darwinbox) अगले तीन साल में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है.

Darwinbox IPO: एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन वाली एचआर टेक कंपनी डार्विनबॉक्स (Darwinbox) अगले तीन साल में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है. कंपनी के को-फाउंडर रोहित चेन्नामनेनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सिटी-बेस्ड कंपनी को 2025 तक मुनाफे में आने की उम्मीद है. वर्तमान में डार्विनबॉक्स के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी निवेशकों के पास है. इसके निवेशकों में TCV, सेल्सफोर्स वेंचर्स (Salesforce Ventures), सिकोया (Sequoia), लाइटस्पीड (Lightspeed) और एंडिया पार्टनर्स (Endiya Partners) शामिल हैं.

Keystone Realtors: इस IPO में पैसे लगाएं लेकिन सावधानी के साथ, 541 रुपये का है शेयर

कंपनी का बयान

Advertisment

कंपनी के को-फाउंडर ने कहा, ‘‘इस समय हमारी योजना अगले तीन साल में आईपीओ लाने की है. अभी हम अपने विस्तार की योजना बना रहे हैं.’’ उन्होंने आगे कहा, "जब आप आईपीओ को देखते हैं, तो मुझे लगता है कि मोटे तौर पर एक बिजनेस के रूप में, हम दुनिया भर में एक ग्लोबल बिजनेस सर्विंग एंटरप्राइज बनना चाहते हैं." उन्होंने आमदनी का ब्योरा साझा करने से इनकार करते हुए कहा कि डार्विनबॉक्स के पास वर्तमान में धन जुटाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन हम कुछ रणनीतिक निवेशकों की तलाश है.

LIC: आपको भी शेयर में हुआ है बड़ा नुकसान? धैर्य रखें, अब आ सकती है 45% तेजी

कंपनी के बारे में

डार्विनबॉक्स ने इस साल जनवरी में 7.2 करोड़ डॉलर जुटाए थे. इसके साथ ही इसका मूल्यांकन एक अरब डॉलर को पार कर गया था और यह यूनिकॉर्न की कैटेगरी में आ गई थी. चेन्नामनेनी ने कहा कि बिजनेस की बात करें तो फर्म की भारत में मजबूत उपस्थिति है, इसके बाद दक्षिण पूर्व एशिया - सिंगापुर, थाईलैंड, इंडोनेशिया, फिलीपींस और मलेशिया - और मध्य पूर्व क्षेत्र में भी कंपनी की पहुंच है. कंपनी के को-फाउंडर ने कहा कि डार्विनबॉक्स ने हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना ऑपरेशन शुरू किया और इसे आगे जापान, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में कंपनी के करीब 700 कर्मचारी हैं और अगले छह महीनों में कंपनी 300 और कर्मचारियों को जोड़ेगी. डार्विनबॉक्स ने सोमवार को हैदराबाद में अपने ग्लोबल हेडक्वार्टर के उद्घाटन की घोषणा की.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Ipos Ipo