scorecardresearch

Union Bank of India का नेट प्रॉफिट तीन गुना बढ़ा, 1120 करोड़ रुपये के पार पहुंचा

तिमाही आधार पर बैंक के नेट प्रॉफिट में कमी आई है. बैंक को जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 1,269.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.

तिमाही आधार पर बैंक के नेट प्रॉफिट में कमी आई है. बैंक को जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 1,269.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Union Bank's shares on the BSE closed at Rs 49.45 on Tuesday, up 6% from their previous close.

Union Bank's shares on the BSE closed at Rs 49.45 on Tuesday, up 6% from their previous close.

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तीन गुना से अधिक के उछाल के साथ 1,120.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक को पिछले साल अप्रैल से जून तिमाही के बीच 340.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक के नेट प्रॉफिट में कमी आई है. बैंक को जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 1,269.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.

बैंक की आय में भी बढ़ोतरी

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 20,666.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में बैंक को 20,487.01 करोड़ रुपये की आय हुई थी. अप्रैल-जून तिमाही में एनपीए के बदले बैंक की प्रोविजनिंग 3,593.33 करोड़ रुपये पर रही. पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 3,590.22 करोड़ रुपये पर रहा था.

Advertisment

New IPO News : पूरे साल लगी रहेगी IPO की झड़ी, 1 लाख करोड़ रुपये के प्लान में निवेशकों के पास कमाने का भरपूर मौका

बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार

पीटीआई के मुताबिक बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजकिरण राय ने संवाददाताओं से कहा, "बैंक का प्रदर्शन स्थिर हो गया है और हमने काफी सुधार देखा है. लगभग तीन से चार तिमाहियों के बाद, हमने बिजनेस में में सामान्य तिमाही देखी है. पहली तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 9.53 फीसदी बढ़कर 7,013 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,403 करोड़ रुपये थी. वहीं बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) एक साल पहले के 2.78 फीसदी के मुकाबले 30 बेसिस प्वाइंट बढ़ कर 3.08 फीसदी हो गया.

Union Bank Of India Rbi