scorecardresearch

Budget 2021: खिलौना सेक्टर के लिए पॉलिसी का हो सकता है एलान, स्टार्टअप्स को आकर्षित करने में होगी मदद

Budget 2021-22: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय पहले ही खिलौनों की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने के लिए कदम उठा रहा है.

Budget 2021-22: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय पहले ही खिलौनों की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने के लिए कदम उठा रहा है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
union Budget 2021, Government may announce formulation of policy for toys sector in Budget 2021

Representative Image

Union Budget 2021: सरकार आगामी आम बजट में घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने के लिए खिलौना क्षेत्र के लिए एक प्रतिबद्ध नीति की घोषणा कर सकती है. सूत्रों ने कहा कि इस नीति से देश में उद्योग के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम बनाने और स्टार्टअप को आकर्षित करने में मदद मिलेगी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय पहले ही खिलौनों की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने के लिए कदम उठा रहा है.

मंत्रालय ने क्षेत्र के लिए गुणवत्ता नियंत्रक आदेश जारी किया है, साथ ही पिछले साल खिलौनों पर आयात शुल्क बढ़ाया है. गुणवत्ता नियंत्रण आदेश से घरेलू बाजार में सस्ते कम गुणवत्ता वाले खिलौनों के प्रवाह को रोका जा सकेगा.

खिलौना निर्यात बढ़ाने में मिलेगी मदद

Advertisment

एक सूत्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलौना उद्योग में भारत की हिस्सेदारी काफी कम है. वैश्विक मांग में भारत के निर्यात का हिस्सा 0.5 फीसदी से भी कम है. ऐसे में इस क्षेत्र में काफी अवसर हैं. सूत्र ने कहा कि खिलौना क्षेत्र के लिए शोध एवं विकास और डिजाइन केंद्रों को भी प्रोत्साहन दिया जा सकता है. मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन से देश से खिलौना निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस क्षेत्र में अभी चीन और वियतनाम जैसे देशों का दबदबा है. भारत का खिलौना निर्यात करीब 10 करोड़ डॉलर पर सीमित है.

Budget 2021: इनकम टैक्स को लेकर बजट से आम लोगों की ये हैं उम्मीदें, कोरोना के चलते सरकार के पास विकल्प कम

देश में मौजूद खिलौनों का 85% आयातित

भारत में खिलौना उद्योग मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र है. इसमें लगभग 4000 छोटे व मंझोले उद्योग हैं. देश में खिलौनों का लगभग 85 फीसदी आयात होता है. इसमें से अधिकतर आयात चीन से होता है. इसके बाद श्रीलंका, मलेशिया, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग और अमेरिका से आ​यात होता है.

Union Budget 2021