scorecardresearch

Union Budget 2021: बजट डे पर सेंसेक्स रिकॉर्ड 5% मजबूत, पिछले 20 सालों में बाजार का सबसे अच्छा प्रदर्शन

Stock Market on Budget Day Since 2010: पिछले 11 सालों पर नजर डालें तो ज्यादातर साल बजट वाले दिन शेयर बाजार में गिरावट रही है.

Stock Market on Budget Day Since 2010: पिछले 11 सालों पर नजर डालें तो ज्यादातर साल बजट वाले दिन शेयर बाजार में गिरावट रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market on Budget Day

Stock Market on Budget Day Since 2010: पिछले 11 सालों पर नजर डालें तो ज्यादातर साल बजट वाले दिन शेयर बाजार में गिरावट रही है.

Stock Market on Budget Day: बजट 2021 के दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी रही है. सेंसेक्स आज 5 फीसदी बढ़त के साथ तो निफ्टी 4.75 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ है. पिछले 20 साल के बजट डे की बात करें तो इस बार रिकॉर्ड तेजी रही है. वैसे पिछले 12 सालों पर नजर डालें तो 6 साल बजट वाले दिन शेयर बाजार में तेजी तो 6 साल गिरावट रही है. आज सेंसेक्स करीब 2314 अंक मजबूत होकर 48,600.61 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 647 अंकों की तेजी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत एक ही दिन में करीब 6.8 लाख करोड़ बढ़ गई.

हालांकि बजट के पहले शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई से अच्छा खासा करेक्शन आया था. रिकॉर्ड हाई से सेंसेक्स करीब 3900 अंक कमजोर हुआ था. 21 जनवरी 2021 को सेंसेक्स ने 50184 का आलटाइम हाई बनाया था. जबकि 29 जनवरी को यह 46286 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि जनवरी महीने यानी बजट मंथ में सेंसेक्स में करीब 14 फीसदी तेजी रही थी. इस दौरान में इसमें 5563 अंकों की बढ़त रही. यह बजट ऐसे समय में पेश हुआ है, जब अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस महामारी के चलते दबाव बहुत ज्यादा है. ऐसे में बाजार की उम्मीदें भी बहुत ज्यादा थीं.

Advertisment

Health Budget 2021: स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च बढ़ाएगी सरकार, GDP का 2.5% रह सकता है हेल्थ बजट

कैसा रहा पिछले 12 साल बजट डे

2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. बजट वाले दिन सेंसेक्स में 5 फीसदी की तेजी रही है.

2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. बजट वाले दिन सेंसेक्स में 2.43 फीसदी की गिरावट रही थी.

2019: 1 फरवरी 2019 को तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स 0.59 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.

2018: 1 फरवरी 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.16 फीसदी की गिरावट रही थी.

2017: 1 फरवरी 2017 को भी अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स 1.76 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था. यह 2010 से 2019 के बीच सबसे ज्यादा था.

2016: साल 2016 में 29 फरवरी को भी जेटली ने बजट पेश किया. बजट वाले दिन सेंसेक्स 0.66 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ.

2015: 28 फरवरी 2015 को जेटली ने बजट पेश किया. उस दिन सेंसेक्स में 0.48 फीसदी तेजी रही.

2014: 17 फरवरी 2014 को पी चिदंबरम ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.28 फीसदी गिरावट रही.

2013: 28 फरवरी 2013 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 1.52 फीसदी की गिरावट रही.

2012: 16 मार्च 2012 को पेश होने वाले बजट के दिन सेंसेक्स 1.19 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ.

2011: 28 फरवरी 2011 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 0.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी.

2010: 26 फरवरी 2010 को बजट डे पर सेंसेक्स 1.08 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Union Budget 2021