/financial-express-hindi/media/post_banners/DtUcbUin1kG8eJcU7Tna.jpg)
यूनीपार्ट्स इंडिया ने आईपीओ के लिए तीसरी बार सेबी के पास कागजात दाखिल किया है.
Uniparts India IPO: इंजीनियरिंग सिस्टम्स और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली यूनीपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ के लिए प्रारंभिक पेपर दाखिल कर दिए हैं. सेबी (सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के पास दाखिल डीआरएचपी (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) के मुताबिक यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का है यानी कि इस इश्यू के जरिए कंपनी कोई नया शेयर नहीं जारी करेगी और कंपनी की प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज और मौजूदा निवेशक अपने हिस्से के शेयरों की बिक्री करेंगे. सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट के मुताबिक ओएफएस विंडो के तहत कंपनी की प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज और मौजूदा शेयरधारक 1,57,31,942 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.
मस्क ने खरीदा Twitter और Tesla के 12% फिसल गए शेयर, जानिए निवेशक क्यों कर रहे बिकवाली
तीसरी बार आईपीओ के लिए आवेदन
यह पहली बार नहीं है जब कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. यूनीपार्ट्स इंडिया इससे पहले भी दो बार सेबी के पास कागजात दाखिल कर चुकी है. इससे पहले कंपनी ने करीब चार साल पहले दिसंबर 2018 में और उससे पहले सितंबर 2014 में आईपीओ के लिए सेबी के पार प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था. सेबी ने आईपीओ लाने की मंजूरी भी दे दी थी लेकिन दोनों ही बार कंपनी आगे नहीं बढ़ी.
25 से अधिक देशों में फैला है कंपनी का कारोबार
यूनीपार्ट्स इंडिया इंजीनियर्ड सिस्टम्स और सॉल्यूशंस की ग्लोबल मैन्यूफैक्चरर है. यह ऑफ-हाइवे मार्केट के लिए एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री व माइनिंग (CFM) और आफ्टरमार्केट सेक्टर्स में सिस्टम और कंपोनेंट की सप्लाई करने वाली दिग्गज कंपनी है. इसका कारोबार 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बात करें तो एग्रीकल्चर मशीनरी के लिए 3-प्वाइंट लिंकेज सिस्टम्स, मोबाइल इक्विपमेंट मार्केट व कंस्ट्रक्शन मार्केट के लिए प्रेसिशन मशीन्ड पार्ट्स, पॉवर टेकऑफ की बिक्री करती है. इसके अलावा कंपनी विभिन्न एग्रीकल्चर एप्लीकेशंस के लिए मशीन्ड फॉर्जिंग्स और फैब्रिकेशंस की भी बिक्री करती है. कंपनी हाइड्रोलिक सिलिंडर्स भी बेचती है.
(Input: PTI)