scorecardresearch

Uniparts India का IPO दूसरे दिन तक दो गुना सब्सक्राइब, चेक करें लेटेस्ट GMP समेत अन्य डिटेल

Uniparts India IPO: NSE के आंकड़ों के अनुसार इस आईपीओ को आज 1,01,37,360 शेयरों के मुकाबले 2,04,29,925 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

Uniparts India IPO: NSE के आंकड़ों के अनुसार इस आईपीओ को आज 1,01,37,360 शेयरों के मुकाबले 2,04,29,925 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Uniparts India IPO

इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन था.

Uniparts India IPO: इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन था. इस आईपीओ को आज गुरुवार तक दो गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया है. NSE के आंकड़ों के अनुसार इस आईपीओ को आज 1,01,37,360 शेयरों के मुकाबले 2,04,29,925 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 836 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ को 2 दिसंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के अच्‍छे फंडामेंटल को देखते हुए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है.

Windfall Tax: सरकार ने कच्चे तेल पर घटाया विंडफॉल टैक्स, डीजल एक्सपोर्ट टैक्स में भी कटौती

किस कैटेगरी में कितना मिला रिस्पॉन्स

Advertisment

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी को 3.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके अलावा, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के लिए रिजर्व हिस्सा 2 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से को 97 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल पाया. यूनिपार्ट्स इंडिया ने कहा है कि उसने एंकर निवेशकों से 251 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, इसलिए कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई आय प्राप्त नहीं होगी.

ग्रे मार्केट में क्‍या है भाव

Uniparts India के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर है. वहीं, ग्रे मार्केट में कल यह शेयर 65 रुपये की कीमत पर ट्रेड कर रहा था. ग्रे मार्केट के शुरूआती ट्रेंड देखें तो अपर प्राइस बैंड 577 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 13 फीसदी बढ़त के साथ हो सकती है.

GST collections in November 2022: नवंबर में 11% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, सरकार ने जुटाए 1.46 लाख करोड़ रुपये

क्‍या करती है कंपनी

Uniparts India इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कंपनी की दुनिया भर के 25 देशों में मौजूदगी है. यूनिपार्ट्स एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और माइनिंग और आफ्टरमार्केट सेक्टर्स में ऑफ-हाइवे मार्केट के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स के प्रमुख सप्लायर्स में से एक है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 3-पॉइंट लिंकेज सिस्टम के कोर प्रोडक्ट वर्टिकल और सटीक मशीनी पुर्जे के साथ-साथ पावर टेक-ऑफ, फैब्रिकेशन और हाइड्रोलिक सिलेंडर या उसके पुर्जे के प्रोडक्ट वर्टिकल शामिल हैं.

Ipos Gmp Ipo