scorecardresearch

Uniparts India: कमाई के लिए अच्‍छा दिख रहा है 835 करोड़ का IPO, ब्रोकरेज ने दी Subscribe रेटिंग

Uniparts India के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर है.

Uniparts India के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Uniparts India: कमाई के लिए अच्‍छा दिख रहा है 835 करोड़ का IPO, ब्रोकरेज ने दी Subscribe रेटिंग

Uniparts India इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी है.

Uniparts India IPO Open for Subscription: अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसे लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो आज यसानी 30 नवंबर से आपके पास अच्‍छा मौका है. इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ को 2 दिसंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के अच्‍छे फंडामेंटल को देखते हुए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है.

आईपीओ पर सब्‍सक्राइब रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने Uniparts India के आईपीओ पर सब्‍सक्राइब की रेटिंग दी है.. ब्रोकरेज का कहना है कि इसका वैल्‍युएशन पियर्स की तुलना में वाजिब नजर आ रहा है. हायर प्राइस बैंड पर यह EV/sales के 2.2 मल्‍टीपल पर है. कंपनी मुनाफे के ट्रैक पर है और पियर्स की तुलना में रिटर्न रेश्‍यो बेहतर है. ज्‍यादातर बड़ी इकोनॉमी द्वारा मेजर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कैपेक्‍स प्‍लान जैसी ग्‍लोबल पॉलिसी को ध्‍यान में रखते हुए ऐसा लगता है कि कंपनी के पास हायर रेट पर अपने बिजनेस का विस्‍तार करने के लिए पर्याप्‍त अवसर है. वहीं कृषि में मशीनीकरण में सुधार और चाइना प्‍लस स्‍ट्रैटेजी से भी इसे फायदा मिलेगा.

Advertisment

Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Biocon, Wipro, Dhanlaxmi Bank, IDFC समेत ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

ग्रे मार्केट में क्‍या है भाव

Uniparts India के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर है. ग्रे मार्केट के शुरूआती ट्रेंड देखें तो अपर प्राइस बैंड 577 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 11 फीसदी बढ़त के साथ हो सकती है.

Uniparts India IPO: किसके लिए कितना रिजर्व

Uniparts India के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. वहीं 15 फीसदी हिस्‍स NII के लिए तो 35 फीसदी हिस्‍स रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. इसमें लॉट साइज 25 शेयरों का है. अधिकतम 13 लॉट खरीदा सकता है.

ये प्रमोटर्स बेचेंगे अपने शेयर

OFS के रूप में प्रमोटर ग्रुप एंटिटी और मौजूदा निवेशकों द्वारा 14,481,942 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. प्रमोटर्स में करन सोनी 2018 CG-NG नेवादा ट्रस्‍ट, मेहर सोनी 2018 CG-NG नेवादा ट्रस्‍ट, पामेला सोनी, अशोका इन्‍वेस्‍टमेंट होल्डिंग्‍स एंड अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग इसमें अपने शेयर कम करेंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस होगा, इसलिए कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई आय प्राप्त नहीं होगी.

तीसरी कोशिश में लॉन्‍च हुआ IPO

Uniparts India का आईपीओ तीसरी कोशिश में आ पाया है. कंपनी ने इससे पहले दिसंबर 2018 और सितंबर 2014 में सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के दस्तावेज जमा किए थे, जिसके लिए उसे मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन तब आईपीओ नहीं आ सका था. एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

क्‍या करती है कंपनी

Uniparts India इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कंपनी की दुनिया भर के 25 देशों में मौजूदगी है. यूनिपार्ट्स एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और माइनिंग और आफ्टरमार्केट सेक्टर्स में ऑफ-हाइवे मार्केट के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स के प्रमुख सप्लायर्स में से एक है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 3-पॉइंट लिंकेज सिस्टम के कोर प्रोडक्ट वर्टिकल और सटीक मशीनी पुर्जे के साथ-साथ पावर टेक-ऑफ, फैब्रिकेशन और हाइड्रोलिक सिलेंडर या उसके पुर्जे के प्रोडक्ट वर्टिकल शामिल हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Ipo