/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/fQ0TbPPz673R8sMKnjgh.jpg)
Stock Market Listing: यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है.
Uniparts India Listing Today: इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है. लिस्टिंग पर कंपनी के शेयर ने निवेशकों को निराश किया है. IPO के दौरान जोरदार रिस्पांस मिलने के बाद भी आज शेयर की लिस्टिंग कमजोर हुई है. इश्यू प्राइस 577 रुपये प्रति शेयर था, जबकि बीएसई पर 575 रुपये के भाव ट्रेडिंग शुरू हुई. यानी निवेशकों को हर शेयर पर 2 रुपये या 0.35 फीसदी नुकसान हुआ है. सवाल उठता है कि अब शेयर को लेकर क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए. इसे होल्ड रखें या बेच दें या गिरावट पर खरीदारी करें.
बाजार में बिकवाली से बिगड़े सेंटीमेंट
Uniparts India का शेयर आज तब लिस्ट हुआ है, जब स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली है. सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटा है. वहीं निफ्टी 1818350 के करीब आ गया है. हर सेक्टर में दबाव देखने को मिल रहा है. इसका असर भी Uniparts India के शेयरों की लिस्टिंग पर हुआ है.
शेयर में क्या करें?
Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि शेयर की म्यूट लिस्टिंग हुई और 575 रुपये पर ट्रेडिंग शुरू हुई है. लेकिन इस इश्यू को संस्थागत और रिटेल दोनों पक्षों पर निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था. कंपनी के प्रमुख बिजनेस एरिया में कृषि, कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और आफ्टर-मार्केट हैं. कंपनी की बाजार में मजबूत प्रेजेंस है. साथ ही एक ग्लोबल बिजनेस मॉडल और प्रमुख ग्राहकों के साथ लॉन्ग् टर्म रिलेशनशिप है. कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में लगातार ग्रोथ है, मार्जिन में सुधार हो रहा है. फाइनेंशियल बेहतर हैं. रिस्क फैक्टर देखें तो यह इश्यू पूरी तरह से ओएफएस था. हालांकि, इसका वैल्युएशन आकर्षक है और यह 5.61 के पी/ई पर है, जो पियर्स की तुलना में कम है. अगर लिस्टिंग गेंस के लिए अप्लाई किया है तो अपना स्टॉप लॉस 535 पर बनाए रखें.
25.32 गुना हुआ था सब्सक्राइब
बता दें कि Uniparts India के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था. इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. यह ओवरआल 25.32 गुना भरा था. Uniparts India के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और इसे 67.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं 15 फीसदी हिस्स NII के लिए रिजर्व था, जिसे 17.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इश्यू में 35 फीसदी हिस्स रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और इसे 4.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
IPO: कॉनकॉर्ड बायोटेक और वैभव जेम्स के आएंगे आईपीओ, SEBI ने दी मंजूरी, क्या है कंपनियों का प्लान
क्या करती है कंपनी
Uniparts India इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कंपनी की दुनिया भर के 25 देशों में मौजूदगी है. यूनिपार्ट्स एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और माइनिंग और आफ्टरमार्केट सेक्टर्स में ऑफ-हाइवे मार्केट के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स के प्रमुख सप्लायर्स में से एक है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 3-पॉइंट लिंकेज सिस्टम के कोर प्रोडक्ट वर्टिकल और सटीक मशीनी पुर्जे के साथ-साथ पावर टेक-ऑफ, फैब्रिकेशन और हाइड्रोलिक सिलेंडर या उसके पुर्जे के प्रोडक्ट वर्टिकल शामिल हैं.