scorecardresearch

Uniparts India IPO: 30 नवंबर को खुलेगा आईपीओ, क्या है कंपनी का पूरा प्लान

यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को खुलने जा रहा है और निवेशक इसमें 2 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं.

यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को खुलने जा रहा है और निवेशक इसमें 2 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Uniparts India IPO

यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को खुलने जा रहा है.

Uniparts India IPO: इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को खुलने जा रहा है. इसमें पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास तीन दिनों तक समय होगा. यानी यह आईपीओ 2 दिसंबर को बंद हो जाएगा. हालांकि, रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक एंकर निवेशकों के लिए बोली 29 नवंबर को खुल जाएगी. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. OFS के रूप में प्रमोटर ग्रुप एंटिटी और मौजूदा निवेशकों द्वारा 14,481,942 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी.

Twitter के नियमों को तोड़ना अब पड़ेगा महंगा, यूजर्स को ‘जेल’ में डालने की तैयारी! क्या है Elon Musk का नया प्लान?

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Advertisment
  • ओएफएस में शेयरों की पेशकश करने वालों में प्रमोटर ग्रुप संस्थाएं द करण सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, द मेहर सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, पामेला सोनी और निवेशक अशोका इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स लिमिटेड और अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग लिमिटेड शामिल हैं.
  • आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस होगा, इसलिए कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई आय प्राप्त नहीं होगी.
  • कंपनी तीसरी बार अपना आईपीओ लाने की कोशिश कर रही है. यूनिपार्ट्स ने इससे पहले दिसंबर 2018 और सितंबर 2014 में सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के दस्तावेज जमा किए थे जिसके लिए उसे मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन वह आईपीओ लेकर नहीं आई थी.
  • एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Bikaji Foods के IPO में पैसा लगाने वालों की भर रही है जेब, लगातार दूसरे दिन 10% अपर सर्किट, रिकॉर्ड हाई पर शेयर

कंपनी के बारे में

यूनिपार्ट्स इंडिया इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कंपनी की दुनिया भर के 25 देशों में मौजूदगी है. यूनिपार्ट्स एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और माइनिंग और आफ्टरमार्केट सेक्टर्स में ऑफ-हाइवे मार्केट के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स के प्रमुख सप्लायर्स में से एक है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 3-पॉइंट लिंकेज सिस्टम के कोर प्रोडक्ट वर्टिकल और सटीक मशीनी पुर्जे के साथ-साथ पावर टेक-ऑफ, फैब्रिकेशन और हाइड्रोलिक सिलेंडर या उसके पुर्जे के प्रोडक्ट वर्टिकल शामिल हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Ipos Ipo