scorecardresearch

अनलॉक 1.0 होते ही 2 घंटे में निवेशकों ने कमाएं 3 लाख करोड़, इन वजहों से जोश में आया शेयर बाजार

अर्थव्यवस्था को कई मोर्चे पर छूट मिलने से आज शेयर बाजार भी जोश में है. निवेशक आज चौतरफा खरीददारी कर रहे हैं.

अर्थव्यवस्था को कई मोर्चे पर छूट मिलने से आज शेयर बाजार भी जोश में है. निवेशक आज चौतरफा खरीददारी कर रहे हैं.

author-image
FE Online
New Update
stock market, diversified portfolio, valuation, price-to-earnings ratio, S&P 500, dollars,

Most investors should have some allocation to stocks regardless of valuations as part of a broadly diversified portfolio.

Unlock 1.0, Rally in Stock Market, Investors wealth rose by more than 3 lakh crore Rs within 2 hours, Sensex rose by 1000 points, Nifty above 9850, BSE top gainers, NSE top gainers, better global market sentiments अर्थव्यवस्था को कई मोर्चे पर छूट मिलने से आज शेयर बाजार भी जोश में है. निवेशक आज चौतरफा खरीददारी कर रहे हैं.

लॉकडाउन पार्ट 5 के बीच आज से अनलॉक 1.0 शुरू हो गया है. यानी अर्थव्यवस्था को धीरे धीरे आज से खोला जा रहा है. फिलहाल अर्थव्यवस्था को कई मोर्चे पर छूट मिलने से आज शेयर बाजार भी जोश में है. निवेशक आज चौतरफा खरीददारी कर रहे हैं, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 33,442.96 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 9850 के पार चला गया है. फिलहाल शेयर बाजार की इस तेजी में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2 घंटे के अंदर 3.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. यानी निवेशकों की दौलत में करीब 3.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है.

Advertisment

5 दिन में 8.6 लाख बढ़ी दौलत

शेयर बाजार में आज जहां निवेशकों की दौलत में महज 2 घंटे में 3.25 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. वहीं पिछले हफ्ते से अबतक करीब 8.6 लाख करोड़ निवेशकों ने कमाई की है. बीते हफ्ते मंगलवार को जब कारोबार शुरू हुआ तो उसके पहले बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,21,62,500.44 करोड़ रुपये था. यह 1 जून 11:30 बजे सुबह तक की ट्रेडिंग में बढ़कर 1,30,29,988.35 करोड़ करीब 8.6 लाख करोड़ का इजाफा हुआ.

बाजार में तेजी की प्रमुख वजह

  • शेयर बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह यह है कि अब घरेलू स्तर पर धीरे धीरे अर्थव्यवस्था को खोला जा रहा है. इसी क्रम में आज अनलॉक 1.0 की शुरूआत हो गई है. अनलॉक 1.0 के पहले फेज में खासतौर से रिटेल, होटल व रेस्टोरेंट, रीयल एस्टेट और जवैलरी इंडस्ट्री को फायदा होगा. सप्लाई चेन पहले से बेहतर होगी. कई और क्षेत्रों में भी प्रोडक्शन वर्क शुरू हो गया है.
  • बैंक और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को मजूबती देने का काम किया है. पिछले 3 से 4 दिनों से बैंक शेयरों में निचले स्तरों से अच्छी खरीददारी देखी जा रही है. लॉकडाउन के बाद आटो सेक्टर में प्रोडक्शन शुरू हो गया है. डिमांड में रिकवरी की उम्मीद है. जिससे शेयरों में तेजी आई है.
  • इसके अलावा ग्लोबल स्तर पर भी बाजार के लिए सेंटीमेंट बेहतर आ रहे हैं. शुरू में सख्ती के बाद चीन के साथ ट्रेड डील को लेकर यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने नरम रुख के संकेत दिए. जिससे यूएस मार्केट में जहां खरीददारी दिखी, आज एशियाई बाजारों में शानदार तेजी है.
  • ग्लोबल स्तर पर कोरोना वायरस की वैक्सीन जल्द बाजार में आने की उम्मीदें भी हैं. इससे बाजार को सपोर्ट मिला है.

दिग्गज शेयरों में शानदार तेजी

बजाज फाइनेंस: 10%

टाइटन कंपनी: 7.5%

टाटा स्टील: 7%

M&M: 6%

SBI: 5.5%

एक्सिस बैंक: 5.5%

HDFC: 5%

आरआईएल: 4%

HDFC बैंक: 4%

इंडसइंड बैंक: 4%

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex