/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/nPLDAGFA4gwkjgzq4xvJ.jpg)
IPO 2023: अगले साल भी आईपीओ मार्केट में जबरदस्त एक्शन जारी रहने वाला है.
IPO Market 2023: आईपीओ मार्केट के लिहाज से साल 2022 बेहतर रहा है. इस साल लिस्ट हुए करीब 60 फीसदी शेयरों में पॉजिटिव रिटर्न मिला है. अब अगले साल भी प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त एक्शन जारी रहने वाला है. मार्केट रेगुलेटर सेबी की वेबसाइट पर नजर डालें तो जिन कंपनियों के आईपीओ (IPO) को मंजूरी मिल चुकी है या जिन्होंने आवेदन किया है, उनकी संख्या 60 से ज्यादा है. ऐसे में प्राइमरी मार्केट से फंड जुटाने के मामले में साल 2023 में साल 2022 का रिकॉर्ड टूटने वाला है. 2023 में कुछ नामी गिरामी आईपीओ आने वाले हैं.
2022: अबतक 60 हजार करोड़ से ज्यादा जुटाए
साल 2022 की बात करें तो अबतक मेनबोर्ड पर 36 कंपनियों की लिस्टिंग हो चुकी है. वहीं 2 और लिस्ट होने की कतार में हैं. जिन आईपीओ की लिस्टिंग हुई है, उनमें से 60 फीसदी ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 7 आईपीओ ऐसे रहे, जिनमें 50 से 180 फीसदी तक रिटर्न मिला. जबकि 4 इश्यू में 100 फीसदी से ज्यादा. 15 इश्यू ऐसे रहे, जिनमें निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा. लिस्ट होने वाली कंपनियों ने 60 हजार करोड़ से ज्यादा बाजार से जुटाए हैं. साल 2021 में कुल 63 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए करीब 1.18 लाख करोड़ जुटाए थे.
Equity Funds: 2023 में म्यूचुअल फंड्स से करनी है कमाई, निवेश के लिए ये हैं बेस्ट स्कीम
2023: आने वाले आईपीओ और अनुमानित साइज
OYO: 8400 करोड़
आधार हाउसिंग फाइनेंस: 7300 करोड़
Swiggy: 8300 करोड़
Byju's: 4500 करोड़
फैब इंडिया: 4000 करोड़
API होल्डिंग्स: 6250 करोड़
YATRA: 750 करोड़
मैनकाइंड फार्मा: 5500 करोड़
TVS सप्लाई चेन: 5000 करोड़
Bharat FIH: 5000 करोड़
Navi Tech: 3350 करोड़
साल 2022: इन आईपीओ में तगड़ा रिटर्न
इस साल कुल 3 आईपीओ ऐसे रहे हैं, जिनमें पैसा लगाने वाले निवेशकों की दौलत डबल हो गई. इनमें 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. इनमें Adani Wilmar में करीब 12 फीसदी रिटर्न मिला. Venus Pipes और Hariom Pipe में भी निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला. इसके अलावा Ruchi Soya Industries, Veranda Learn, Vedant Fashions और Prudent Advisor ने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
RIL का शेयर 3050 रु के जाएगा पार, रिलांयस रिटेल और Jio से बिजनेस को मिलेगा बूस्ट
नामी कंपनी का इश्यू रिटर्न की गारंटी नहीं
हालांकि नामी कंपनियों का आईपीओ रिटर्न की गारंटी नहीं है. चाहे Nykaa, Zomato और Paytm हो या एलआईसी. इनमें निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. इसके बाद अब निवेशक IPO को लेकर सतर्क दिखाई दे रहे हैं. इसी वजह से साल के आखिरी दिनों में सब्सक्रिप्शन की रफ्तार थमी है. वहीं कुछ कंपनियों ने लिस्ट होने की योजना टाल दी है. इनमें boAt और Snapdeal जैसे नाम हैं.