scorecardresearch

Upcoming IPO: इन दो कंपनियों के IPO को SEBI की मंजूरी, क्या निवेशकों को मालामाल करेंगे ये नए शेयर?

एग्रो केमिकल बनाने वाली कंपनी Dharmaj Crop Guard और स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी Venus Pipes & Tubes के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी मिल गई है.

एग्रो केमिकल बनाने वाली कंपनी Dharmaj Crop Guard और स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी Venus Pipes & Tubes के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी मिल गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Upcoming IPO

आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है.

Upcoming IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है. एग्रो केमिकल बनाने वाली कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) और स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. सेबी की वेबसाइट पर सोमवार को डाली गई सूचना के अनुसार, जिन कंपनियों ने दिसंबर, 2021 और जनवरी, 2022 के बीच नियामक के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे, उन्हें 29-31 मार्च के दौरान सेबी से ऑब्जर्वेशन लेटर मिल गया है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.

Elon Musk ने Twitter में खरीदी 9.2% हिस्सेदारी, आखिर क्या है दुनिया के सबसे अमीर शख्स का प्लान?

Advertisment

धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, धर्मज क्रॉप गार्ड के IPO के तहत 216 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, इसके मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 14.83 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी. ड्राफ्ट पेपर में कहा गया है कि कंपनी के एलिजिबल कर्मचारियों के लिए शेयर आरक्षित रखे जाएंगे. बाजार सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद स्थित यह कंपनी आईपीओ के ज़रिए 250 करोड़ रुपये से 300 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाना चाहती है.

ड्राफ्ट पेपर में कहा गया है कि आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल गुजरात के सायखा भरूच में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना और वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.

Top 5 selling hatchbacks in March 2022: ये रहीं मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारें, Maruti Suzuki WagonR ने मारी बाजी, देखें लिस्ट

वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स आईपीओ

वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स ने बताया है कि आईपीओ के जरिए कंपनी के 50.74 लाख इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कैपिसिटी के विस्तार के लिए और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किया जाएगा. वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब निर्माताओं और निर्यातकों में से एक है.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Sebi Ipos Ipo