scorecardresearch

Upcoming IPO: जेब में पैसे रखकर रहें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे 2000 करोड़ के आईपीओ, कमाई का है मौका

Trending IPO: अगले हफ्ते 2000 करोड़ के आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इनमें KFin Tech और Elin Electronics के इश्‍यू शामिल हैं.

Trending IPO: अगले हफ्ते 2000 करोड़ के आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इनमें KFin Tech और Elin Electronics के इश्‍यू शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPO Next Wee, Upcoming IPO, New IPO

IPO Market: आप आईपीओ मार्केट में चल रही पार्टी में इस साल अबतक शामिल होने से चूक गए हैं तो टेंशन ना लें.

IPO Party Continue: अगर आप आईपीओ मार्केट में चल रही पार्टी में इस साल अबतक शामिल होने से चूक गए हैं तो टेंशन ना लें. अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में फिर एक्‍शन जारी रहने वाला है. अगले हफ्ते प्राइमाी मार्केट में 2 आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इनमें रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक (KFin Tech) और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) के आईपीओ शामिल हैं. दोनों आईपीओ का कुल मिलाकर साइज करीब 2000 करोड़ रुपये है. अगर आप इनमें निवेश की सोच रहे हैं तो पहले डिटेल चेक कर लें.

Investors Wealth: 5 दिन में RIL और TCS में निवेशकों के डूब गए 50 हजार करोड़, देश के टॉप 10 में 9 शेयरों ने कराया नुकसान

Kfin Tech IPO के बारे में

Advertisment

KFin Tech का आईपीओ सोमवार 19 दिसंबर को खुलेगा. इसे 21 दिसंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. IPO का साइज 1500 करोड़ का है. प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह इश्‍यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसके लिए लॉट साइज 40 शेयरों का है. एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए बिड कर सकते हैं. इस लिहाज से कम से कम 14640 रुपये लगाना जरूरी है. वहीं अधिकतम 190320 रुपये निवेश किया जा सकता है.

Stock Market Outlook: 1 साल में निफ्टी तोड़ सकता है 21200 का लेवल, 2023 में ये 6 शेयर कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

1500 करोड़ जुटाने की योजना: KFin Tech का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसके जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान है. इसमें शेयरहोल्‍डर General Atlantic Singapore Fund Pte Ltd द्वारा 4,09,83,607 शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी. इश्‍यू का 75 फीसदी QIBs के लिए, 15 फीसदी हिस्‍सा NIIs और 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.

मुनाफा और रेवेन्‍यू: KFin Tech का रेवेन्‍यू साल 2022 के पहले 9 महीनों में 464 करोड़ रुपये रहा है. जबकि इस दौरान मुनाफा 97.69 करोड़ रुपये रहा. साल 2021 में कंपनी का रेवेन्‍यू और मुनाफा 486 करोड़ और 64.51 करोड़ रुपये रहा था. जबकि साल 2020 में यह 455 करोड़ और 4.52 करोड़ था.

Elin Electonics IPO के बारे में

Elin Electronics का IPO अगले हफ्ते 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसमें निवेशक 22 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे. एंकर निवेशकों के लिए यह 19 दिसंबर को खुलेगा. इश्‍यू का साइज 475 करोड़ रुपये है. वहीं इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक लॉट साइज में 60 शेयर होंगे. Elin Electronics भारत में कई प्रमुख ब्रॉन्‍ड के लिए लाइट, पंखे और अन्य छोटे-मोटे किचन अप्लाइंस बनाती है.

300 करोड़ का OFS: IPO आईपीओ के तहत कंपनी 175 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए करेंगे. हिस्सेदारी बेचने वाले प्रमोटर्स में वसुधा सेठिया, कमल सेठिया, सुमन सेठिया, विजय सिंह सेठिया, कमल सेठिया एंड सन्स एचयूएफ और अन्य शामिल हैं.

किसके लिए कितना रिजर्व: Elin Electronics के आईपीओ में 50 फीसदी शेयर QIBs के लिए, 15 फीसदी NIIs और 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. आईपीओ के लिए 60 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 14,820 रुपये जरूरी है. अधिकतम 14 लॉट के लिए 207,480 रुपये निवेश कर सकते हैं.

Ipo