/financial-express-hindi/media/post_banners/R0SBvOoy0ZM3U7WTmvNc.jpg)
IPO: इन आईपीओ के जरिए कंपनियां कुल 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाना चाहती है. (Image: FE)
Upcoming IPO: प्राइमरी मार्केट में लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर हलचल तेज होने जा रही है. मई 2025 में कुल 6 कंपनियां अपना आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च करने को तैयार हैं, जिनके जरिए 11,669 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जाने की उम्मीद है. निवेश बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, इन आईपीओ से शेयर बाजार में नई ऊर्जा आने की संभावना है, जो इस साल अब तक सुस्त पड़ा हुआ था.
कौन-कौन सी कंपनियां ला रही हैं आईपीओ?
कंपनी - आईपीओ साइज - ओपनिंग
बोराना वीव्स – 144 करोड़ - 20 मई
बेलराइज इंडस्ट्रीज – 2,150 करोड़ - 21 मई
श्लॉस बेंगलोर लिमिटेड (The Leela Hotels) – 5,000 करोड़ (3,000 करोड़ फ्रेश और 2,000 करोड़ OFS) -
एजिस वोपक टर्मिनल्स – 3,500 करोड़ -
एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस – 600 करोड़ -
स्कोडा ट्यूब्स – 275 करोड़ -
इनमें सबसे बड़ी पेशकश एजिस वोपक टर्मिनल्स और श्लॉस बेंगलोर लिमिटेड की होने वाली है. ‘द लीला’ होटल चेन का संचालन करने वाली श्लॉस बेंगलोर इस बार बाजार में सबसे ज्यादा चर्चा बटोर सकती है.
साल की धीमी शुरुआत, अब मिलेगी रफ्तार?
2025 में अब तक केवल 10 कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए, जो कि 2024 के मुकाबले काफी कम हैं. पिछले साल 91 आईपीओ के जरिए 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे. इस साल, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और घरेलू शेयर बाजार की अस्थिरता के चलते कंपनियों ने फिलहाल कदम पीछे खींचे हुए थे. हालांकि, एक्सिस कैपिटल की IPO मार्केट अपडेट (मई 2025) के मुताबिक 57 कंपनियों को SEBI से आईपीओ के लिए मंजूरी मिल चुकी है. 74 कंपनियां मंजूरी के इंतजार में हैं.