/financial-express-hindi/media/post_banners/w7RivF5LU3lL0i9bFCXU.webp)
अगले महीने चार कंपनियों का आईपीओ आ रहा है.
Upcoming IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. अगले महीने चार कंपनियों का आईपीओ आ रहा है. इन कंपनियों में मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का परिचालन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) और माइक्रो फाइनेंस लेंडर फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance) शामिल हैं. इसके अलावा, जिन दो अन्य कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं उनमें केबल और वायरलेस हार्नेस असेंबलीज बनाने वाली कंपनी DCX Systems और बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) शामिल हैं.
मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, सामूहिक रूप से ये चारों कंपनियां आईपीओ से 4,500 करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, नवंबर में यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) के आईपीओ भी आ सकते हैं.
इन कंपनियों में कब से कब तक कर सकते हैं निवेश
डीसीएक्स का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलकर दो नवंबर को बंद होगा. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का आईपीओ दो नवंबर को खुलकर चार नवंबर को बंद होगा. ग्लोबल हेल्थ और बीकाजी फूड्स का आईपीओ तीन नवंबर को खुलकर सात नवंबर को बंद होगा. इस साल यानी 2022 में अबतक 22 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आई हैं. इन कंपनियों ने शेयरों की बिक्री से 44,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं.
DCX System IPO
डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटर NCBG होल्डिंग्स इंक और VNG टेक्नोलॉजी द्वारा 100 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. बेंगलुरु की यह कंपनी पहले ही एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 197-207 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Fusion Micro Finance IPO
फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का आईपीओ के जरिये 1,104 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है. इसके तहत कंपनी 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. साथ ही कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,36,95,466 इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस के तहत की जाएगी. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 350-368 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
Global Health IPO
ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री ओएफएस के तहत करेगी. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 319-336 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी को आईपीओ से 2,206 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.
Bikaji Foods International IPO
बीकाजी का इरादा आईपीओ से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री ओएफएस के तहत करेंगे. चारों कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
आईपीओ को लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया अच्छी
इससे पिछले साल यानी 2021 में 63 आईपीओ के जरिये 1.19 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘द्वितीयक बाजारों में उतार-चढ़ाव की वजह से इस साल आईपीओ बाजार अबतक कमजोर रहा है. आगे भी यही स्थिति बने रहने की संभावना है.’’ विनोद नायर ने कहा कि आईपीओ बाजार अबतक कमजोर रहा है लेकिन इसके बावजूद आईपीओ को लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही है. इसकी वजह यह है कि निवेशकों को आकर्षक मूल्य पर नई कंपनियों में निवेश का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आईपीओ संस्थागत निवेशकों के लिए भी आकर्षक बने हुए हैं. उन्हें उच्च गुणवत्ता के नए कारोबार में निवेश का मौका मिल रहा है जिससे योजनाओं में विविधता आ रही है.
(इनपुट-पीटीआई)