scorecardresearch

IPO Next Week: इस हफ्ते लीला पैलेस होटल्स, एजिस वोपैक टर्मिनल्स समेत इन 4 कंपनियों के खुलेंगे आईपीओ, 6600 करोड़ जुटाने का प्लान

मई के आखिरी हफ्ते में चार बड़ी कंपनियों के आईपीओ से करीब 6,600 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है, जिससे सुस्त पड़े आईपीओ बाजार में फिर तेजी आने की संभावना है.

मई के आखिरी हफ्ते में चार बड़ी कंपनियों के आईपीओ से करीब 6,600 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है, जिससे सुस्त पड़े आईपीओ बाजार में फिर तेजी आने की संभावना है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IPO

IPO: 2025 में अब तक केवल 12 कंपनियां ही शेयर बाजार में आई हैं, जबकि 2024 में 91 आईपीओ के जरिए 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे. (Image: FE File)

मई के अंतिम हफ्ते में आईपीओ बाजार में हलचल बढ़ने वाली है. चार बड़ी कंपनियां इस सप्ताह शेयर बेचकर कुल 6,600 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने जा रही हैं. यह निवेशकों की बढ़ती रुचि का साफ संकेत है. हालांकि 2025 में अब तक आईपीओ बाजार सुस्त रहा है, लेकिन इस हफ्ते इन नए आईपीओ से बाजार में नई तेजी आ सकती है.

इस हफ्ते खुलने वाले हैं ये आईपीओ

Leela Palaces Hotels IPO

इस सप्ताह श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड, जो लीला पैलेस होटल्स एंड रिजॉर्ट्स की परिचालक कंपनी है, 3,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ बाजार में उतरेगी. इस आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और प्रवर्तक प्रोजेक्ट बैलेट बेंगलूर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) प्राइवेट लिमिटेड की 1,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. इसका मूल्य दायरा 413 से 435 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, और यह 26 मई को खुलकर 28 मई को बंद होगा.

Aegis Wopak Terminals IPO

Advertisment

एजिस लॉजिस्टिक्स की अनुषंगी कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स भी 2,800 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के साथ 26 मई से 28 मई तक आईपीओ लॉन्च करेगी, जिसमें से 2,016 करोड़ रुपये कंपनी कर्ज चुकाने में लगाएगी. इस आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 223 से 235 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Skoda Tubes IPO

गुजरात की स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप निर्माता कंपनी स्कोडा ट्यूब्स 220 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इस आईपीओ में कोई ओएफएस शामिल नहीं है. इसका मूल्य दायरा 130 से 140 रुपये प्रति शेयर है और यह 28 मई से 30 मई तक खुलेगा. एंकर निवेशक 27 मई को बोली लगा सकेंगे.

Prostorm Info Systems IPO

इसी सप्ताह एक और कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स 168 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसका आईपीओ 27 मई से 29 मई तक चलेगा, और कीमत सीमा 95 से 105 रुपये प्रति शेयर रखी गई है.

2025 में अब तक केवल 12 कंपनियां ही शेयर बाजार में आई हैं, जबकि 2024 में 91 आईपीओ के जरिए 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मई 2025 तक 57 कंपनियों को आईपीओ की मंजूरी दी है, जबकि 74 अन्य कंपनियां अभी अनुमति की प्रतीक्षा कर रही हैं.

आने वाले दिनों में इन आईपीओ के सफल समापन से बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने और आईपीओ गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है. ये नए निर्गम बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होंगे और भारतीय शेयर बाजार के लिए इस साल के बाकी दिनों में उत्साह का नया दौर लेकर आ सकते हैं.

Stock Market Ipo