/financial-express-hindi/media/media_files/TLRfpOgMAza2sfsPgoY2.jpg)
IPO Next week: Photograph: (Image: FE File)
Upcoming IPO: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए नया हफ्ता बेहद खास होने वाला है, क्योंकि सोमवार 21 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान पांच बड़ी कंपनियां - PropShare Titania REIT, Indiqube Spaces, GNG Electronics, Brigade Hotel Ventures और Shanti Gold International - अपने IPO लेकर आ रही हैं. ये पब्लिक इश्यू रियल एस्टेट, टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटैलिटी और गोल्ड ज्वेलरी जैसे अलग-अलग सेक्टरों से जुड़े हैं और पहले से अपने इश्यू साइज, प्राइस बैंड और संभावित लिस्टिंग डेट को लेकर चर्चा में हैं. 21 से 25 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे ये IPO निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं. नीचे हर इश्यू की अहम डिटेल एक-एक कर देखें
PropShare Titania IPO
प्रोपशेयर टाइटेनिया का आईपीओ 21 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसकी साइज 473 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 10 लाख से 10.6 लाख रुपये प्रति यूनिट तय किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये इश्यू 25 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा. BSE पर लिस्टिंग 4 अगस्त को संभावित है. यह भारत का दूसरा स्मॉल एंड मीडियम (SM) REIT है, जिसमें सिर्फ एक यूनिट ही एक लॉट होगा. QIB निवेशकों के लिए 75% और NII के लिए 25% हिस्सा रिजर्व रखा गया है, जो इसे संस्थागत निवेशकों के लिए खास अवसर बनाता है.
Indiqube Spaces IPO
इंडिक्यूब स्पेस का 700 करोड़ रुपये का इश्यू 23 से 25 जुलाई 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इसमें 650 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 50 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर और फेस वैल्यू एक रुपये तय की है, जबकि लॉट साइज 63 शेयर का है. इस हिसाब से न्यूनतम निवेश राशि 14931 रुपये होगी. शेयर लिस्टिंग 30 जुलाई को संभावित है. इस इश्यू में संस्थागत निवेशकों के लिए 75%, हाई नेटवर्थ निवेशकों (HNI) के लिए 15% और रिटेल निवेशकों (NII) के लिए 10% हिस्सा रिजर्व है. इंडिक्यूब को-वर्किंग स्पेस सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी है और यह आईपीओ तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट और टेक सेक्टर में निवेश का आकर्षक मौका हो सकता है.
GNG Electronics IPO
नए सप्ताह के दौरान 23 जुलाई को एक और इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और ये 25 जुलाई 2025 तक चलेगा. अपकमिंग आईपीओ की साइज 460.43 करोड़ बताई गई है. इसमें फ्रेश और OFS दोनों प्रकार के शेयर शामिल होंगे. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर और फेस वैल्यू 2 रुपये तय किया है. इश्यू में QIB के लिए 50%, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% और NII के लिए 15% क्वोटा रिजर्व है. संभावित लॉट साइज 63 शेयर का हो सकता है, जबकि लिस्टिंग 30 जुलाई को संभावित है. कंपनी लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिशिंग जैसे तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी सेक्टर में सक्रिय है, जिससे निवेशकों के लिए यह एक आकर्षक अवसर बन सकता है.
Brigade Hotel Ventures IPO
लिस्ट में अगल आईपीओ ब्रिगेड होटल वेंचर्स का है जो सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जुलाई से खुल रहा है और ये 28 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें कंपनी 759.60 करोड़ रुपये के पूरी तरह फ्रेश शेयर जारी करेगी. फेस वैल्यू 10 रुपये है, जबकि प्राइस बैंड की घोषणा अभी नहीं हुई है. इश्यू में QIB के लिए 75%, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10% और NII के लिए 15% क्वोटा रिजर्व है. लिस्टिंग की संभावित तारीख 31 जुलाई 2025 है. यह Brigade Group की हॉस्पिटैलिटी यूनिट है, जो रियल एस्टेट और होटल सेक्टर में रुचि रखने वाले निवेशकों के लिए एक खास मौका पेश कर रही है.
Shanti Gold IPO
आखिरी कारोबारी सत्र में शांति गोल्ड इंटरनेशनल का IPO खुल रहा है और यह 29 जुलाई 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा जिसकी साइज और प्राइस बैंड से जुड़ी जानकारी आनी बाकी है और फेस वैल्यू 10 रुपये बताया जा रहा है. इश्यू में QIB के लिए 50%, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% और NII के लिए 15% क्वोटा रिजर्व रह सकता है. इस गोल्ड ज्वेलरी निर्माता कंपनी की संभावित लिस्टिंग 1 अगस्त 2025 को हो सकती है. MSME सेक्टर में सक्रिय Shanti Gold अपने ब्रांड वैल्यू और बाजार विस्तार को भुनाने के उद्देश्य से इस पब्लिक इश्यू को ला रही है.