scorecardresearch

Upcoming IPO: अबतक पैसे बनाने से चूक गए, ना लें टेंशन, सितंबर में बैक टु बैक खुलने वाले हैं ये 4 आईपीओ

Upcoming IPO September 2023: इस महीने अगले कुछ दिनों में 4 कंपनियों के आईपीओ आएंगे. अगर आप भी प्राइमरी मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो इनकी डिटेल जाननी चाहिए.

Upcoming IPO September 2023: इस महीने अगले कुछ दिनों में 4 कंपनियों के आईपीओ आएंगे. अगर आप भी प्राइमरी मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो इनकी डिटेल जाननी चाहिए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO News

IPO Market: पिछले 2 महीनों से आईपीओ मार्केट में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है. (pixabay)

Upcoming IPO September 2023: पिछले 2 महीनों से आईपीओ मार्केट में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है. खासतौर से जुलाई के बाद अबतक जितने आईपीओ आए हैं, उनको एक तो मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं उनकी लिस्टिंग भी बेहतर रही है. इनमें से कुछ आईपीओ तो ऐसे हैं, जिन्होंने लिस्टिंग डे पर ही 50 से 90 फीसदी रिटर्न दिया है. फिलहाल अबतक अगर आईपीओ मार्केट में कमाई करने से चूक गए हैं तो टेंशन न लें. इस महीने बैक टु बैंक 4 आईपीओ खुलने जा रहे हैं. हमने इनके बारे में यहां जानकारी दी है.

Sai Silks Kalamandir

साई सिल्क्स (Sai Silks Kalamandir) कपड़े के खुदरा कारोबार से जुड़ी कंपनी है. कंपनी का आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है. साई सिल्क्स लिमिटेड के आईपीओ का साइज 1201 करोड़ रुपये है. वहीं इसके लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एंकर (बड़े) निवेशक 18 सितंबर को बोली लगा सकते हैं.

Advertisment

Best Mid/Small Cap: स्‍टॉक मार्केट रिकॉर्ड हाई पर, मिडकैप और स्‍मॉलकैप में अभी भी खूब गुंजाइश, ये 20 शेयर कर सकते हैं कमाल

इस आईपीओ में 600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे तो 27,072,000 शेयरों का ओएफएस होगा. एक लॉट में 67 इक्विटी शेयर होंगे, यानी कम से कम 14,874 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. रिटेल निवेशकों के लिए 35%, QIB के लिए 50% और NII के लिए 15% कोटा रिजर्व है. शेयर अलॉटमेंट 27 सितंबर को और लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी.

Signature Global

रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड का आईपीओ भी 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है. एंकर (बड़े) निवेशक 18 सितंबर को बोली लगा सकते हैं. आईपीओ का साइज 730 करोड़ रुपये है. वहीं, सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 366-385 रुपये का मूल्य दायरा किया है. आईपीओ में 603 करोड़ रुपये नए शेयर और बिक्री पेशकश के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम के 127 करोड़ रुपये के इक्वटी शेयर शामिल हैं.

इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 10%, QIB के लिए 75% और NII के लिए 15% रिजर्व है. 1 लॉट साइज में 38 शेयर हैं, जिनके लिए कम से कम 14,630 रुपये लगाना जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. शेयर अलॉटमेंट 27 सितंबर को और लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी.

Multibaggers of 2023: 6 महीने में 80 से ज्यादा स्टॉक्स ने दिया 100% से ज्यादा रिटर्न, ये मिडकैप और स्मालकैप बने मल्टीबैगर

Manoj Vaibhav Gems

दक्षिण भारत के ज्वैलर्स मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स लिमिटेड (Manoj Vaibhav Gems ‘N’ Jewellers Limited) का आईपीओ 22 सितंबर को खुल रहा है. इसमें 26 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. आईपीओ का साइज 270 करोड़ है. जबकि प्राइस बैंड 204 रुपये से 215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ के तहत 210 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही प्रमोटर ग्रांधी भरत मल्लिका रत्ना कुमारी (HUF) की ओर से 28 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए होगी.

कंपनी ने ऑफर साइज का 50 फीसदी हिस्स क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QII) के लिए रिजर्व रखा है. 15 फीसदीह NII के लिए और शेष 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. 29 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे और 5 अक्टूबर को इसकी लिस्टिंग होगी.
आईपीओ के तहत फ्रेश इक्विटी शेयरों से होने वाली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित 8 नए शोरूम की स्थापना के लिए किया जाएगा. बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

JSW Infrastructure

JSW ग्रुप की कंपनी JSW Infrastructure अपना IPO लेकर आ रही है. यह आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 2800 करोड़ रुपये है. मई में 23 बिलियन डॉलर के JSW ग्रुप के पोर्ट बिजनेस ने अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे, जिसका उद्देश्य कर्ज चुकाना और अपनी कैपेसिटी एक्सपेंशन को फंड करना था.

आईपीओ के लिए अभी प्राइस बैंड का एलान नहीं किया गया है. इसमें रिटेल निवेशकों का कोटा 10%, QIB के लिए कोटा 75% और NII के लिए कोटा 15% है. 3 अक्टूबर को शेयर अलॉट हो सकते हैं, जबकि 6 अक्टूबर को लिस्टिंग होने की उम्मीद है.

Stock Market Ipo