scorecardresearch

Upcoming IPO: बैंक खाते में पैसे रखें तैयार, इस हफ्ते खुलेंगे 2 मेनबोर्ड और कई SME आईपीओ, बाजार में अर्बन कंपनी समेत ये करेंगी एंट्री

इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों के लिए कई अहम अवसर आने वाले हैं. इस दौरान दो मेनबोर्ड और 3 नए एसएमई आईपीओ खुलेंगे, जबकि 11 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी, जिनमें प्रमुख नाम अर्बन कंपनी का है.

इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों के लिए कई अहम अवसर आने वाले हैं. इस दौरान दो मेनबोर्ड और 3 नए एसएमई आईपीओ खुलेंगे, जबकि 11 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी, जिनमें प्रमुख नाम अर्बन कंपनी का है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
जेम एरोमैटिक्स आईपीओ 2025, Gem Aromatics IPO सब्सक्रिप्शन, Gem Aromatics लिमिटेड निवेश, Gem Aromatics IPO प्राइस बैंड, जेम एरोमैटिक्स आईपीओ लॉट साइज, Gem Aromatics IPO रिटेल निवेशक, Gem Aromatics कंपनी प्रोफाइल, Gem Aromatics IPO वैल्यूएशन, Gem Aromatics IPO रिव्यू, Gem Aromatics IPO जोखिम और लाभ, Flavour और Fragrance मार्केट में निवेश, जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड प्रोडक्ट्स, Gem Aromatics IPO निवेश रणनीति, दहेज प्लांट मैन्युफैक्चरिंग क्षमता, Gem Aromatics IPO QIB और NII अलोकेशन

IPO Calender : इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों की नजर कुछ खास IPOs और बड़ी लिस्टिंग पर टिकी रहेगी. (AI Image)

Upcoming IPO This week: इस हफ्ते शेयर बाजार में IPO निवेशकों के लिए काफी एक्टिव रहने वाला है. मुख्यबोर्ड पर दो नए IPO खुलेंगे, वहीं SME सेक्टर में तीन नए ऑफर लॉन्च होंगे. इसके अलावा, कुल ग्यारह कंपनियां स्टॉक मार्केट में अपनी डेब्यू के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं कल से शुरू हो रहे हफ्ते के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले आईपीओ के बारे में..

मेनबोर्ड आईपीओ

कल यानी सोमवार 15 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में सब्सक्रिप्शन के लिए दो मेनबोर्ड IPO खुलेंगे. नीचे डिटेल चेक कर सकते हैं.

Euro Pratik Sales IPO

Advertisment

डेकोरेटिव वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी Euro Pratik Sales अपने प्रमोटर्स द्वारा 451.31 करोड़ रुपये के IPO के लिए पूरी तरह से ऑफ़र फॉर सेल (OFS) के माध्यम से सब्सक्रिप्शन 16 से 18 सितंबर 2025 तक खुलेगा. इस IPO में शेयर की कीमत 235 से 247 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, जबकि निवेशक न्यूनतम 60 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए लगभग 14,820 रुपये की राशि की आवश्यकता होगी. कंपनी का एलॉटमेंट 19 सितंबर को फाइनल होने की संभावना है और डिमैट खाते में क्रेडिट 22 सितंबर तक हो जाएगा. वहीं, इस IPO की लिस्टिंग 23 सितंबर 2025 को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर होगी.

VMS TMT IPO

गुजरात की स्टील बार निर्माता कंपनी VMS TMT का IPO 17 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर को बंद होगा. इस IPO के माध्यम से कंपनी 1.5 करोड़ शेयरों के जरिए 148.50 करोड़ रुपये जुटाएगी, जबकि शेयर की कीमत 94 से 99 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. एलॉटमेंट 22 सितंबर तक पूरा होने की संभावना है और लिस्टिंग 24 सितंबर को BSE और NSE दोनों पर होगी. कंपनी ने बताया है कि इस राशि का उपयोग कॉर्पोरेट खर्च और कर्ज़ चुकाने में किया जाएगा.

इस हफ्ते खुलेंगे ये नए एसएमई आईपीओ

इस हफ्ते निवेशकों की नजर SME IPOs पर भी रहेगी. साइबर सुरक्षा कंपनी TechDefence Labs 15 सितंबर से अपना IPO खोलेगी और 17 सितंबर को बंद करेगी. यह 38.99 करोड़ रुपये का पूरी तरह से नया इश्यू है, जिसका शेयर प्राइस 183 से 193 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी के शेयर 22 सितंबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे.

वहीं, Sampat Aluminium का IPO 17 से 19 सितंबर के बीच खुलेगा. कंपनी 30.53 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है और शेयर की कीमत 114 से 120 रुपये के बीच तय की गई है. इसके शेयर 24 सितंबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे.

JD Cables का IPO 18 से 22 सितंबर तक खुलेगा. यह IPO 95.99 करोड़ रुपये का है और इसमें नया इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. शेयर की कीमत 144 से 152 रुपये के बीच तय की गई है और इसके शेयर 25 सितंबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे.

बाजार में ये कंपनियां करेंगी एंट्री

सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में शेयर बाजार में निवेशकों के लिए लिस्टिंग का भी उत्साह रहेगा, क्योंकि कुल 11 कंपनियां एंट्री करेंगी.

15 सितंबर: वशिष्ठा लक्ज़री फैशन (Vashishtha Luxury Fashion)
16 सितंबर: नीलाचल कार्बो मेटलिक्स (Nilachal Carbo Metalicks), कृपालु मेटल्स (Krupalu Metals), टॉरियन एमपीएस (Taurian MPS), कार्बनस्टील इंजीनियरिंग (Karbonsteel Engineering)
17 सितंबर: श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra), अर्बन कंपनी (Urban Company), देव एक्सेलेरेटर (Dev Accelerator), जय अंबे सुपरमार्केट्स (Jay Ambe Supermarkets), गैलेक्सी मेडिकेयर (Galaxy Medicare)
18 सितंबर: एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी (Airfloa Rail Technology)

इन लिस्टिंग्स के साथ ही निवेशकों को नए अवसर मिलेंगे, इसलिए निवेश करने से पहले कंपनियों की वित्तीय स्थिति और बाजार संभावनाओं का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करना जरूरी है.

Upcoming IPO Ipo