scorecardresearch

Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलेंगे 2 मेनबोर्ड और 5 से अधिक SME आईपीओ, 850 करोड़ जुटाएंगी कंपनियां

IPOs in next week: इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए दो मेनबोर्ड और पांच से अधिक एसएमई आईपीओ खुलेंगे. नए इश्यू के जरिए कंपनियां लगभग 850 करोड़ जुटाएंगी.

IPOs in next week: इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए दो मेनबोर्ड और पांच से अधिक एसएमई आईपीओ खुलेंगे. नए इश्यू के जरिए कंपनियां लगभग 850 करोड़ जुटाएंगी.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Sri Lotus Developers IPO, Ashish Kacholia, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, IPO News, Realty Company IPO, आईपीओ, श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ

Manba Finance और KRN Heat Exchanger, दोनों कंपनियों के आईपीओ अगले हफ्ते खुलेंगे. (Image: Freepik)

Upcoming IPOs: आईपीओ बाजार में पिछले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए नॉर्दन आर्क (Northern Arc Cap IPO) और अर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers IPO) के इश्यू खुले. दोनों मेनबोर्ड आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पांस मिला. पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आईपीओ बाजार में काफी हलचल रहने वाली है. इस दौरान दो मेनबोर्ड और 5 से अधिक एसएमई आईपीओ खुलेंगे. मेनबोर्ड सेगमेंट में मानबा फाइनेंस (Manba Finance IPO) और केआरएन हीट एक्सचेंजर (KRN Heat Exchanger IPO) के इंश्यू निवेशकों के लिए खुलेंगे. वहीं एसएमई सेगमेंट में WOL 3D India, Rappid Valves India, TechEra Engg, Unilex Colours and Chemicals, Thinking Hats Entertainment Solutions, Divyadhan Recycling Industries, Sahasra Electronics Solutions जैसी कंपनियों के इश्यू आने हैं. आईपीओ के जरिए ये कंपनियां लगभग 850 करोड़ जुटाएंगी. एक-एक कर यहां डिटेल चेक कर सकते हैं. 

Manba Finance IPO

बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद एक और फाइनेंस कंपनी मनबा फाइनेंस का इश्यू इस हफ्ते खुल रहा है. कंपनी के आईपीओ की साइज 150.84 करोड़ रुपये है. जिसमें सिर्फ 1.26 करोड़ शेयर्स फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किए जाने हैं. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक एक लॉट में 125 शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट 15000 रुपये है.सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 23 सितंबर से 25 सितंबर के बीच खुला रहेगा. इस पब्लिक ऑफरिंग की लिस्टिंग BSE और NSE स्टॉक एक्सचेंज पर 30 सितंबर होगी.

Advertisment

Also read : Gratuity Calculator: 20 साल कर ली नौकरी, 50000 रुपये है अंतिम सैलरी, कितनी बनेगी ग्रेच्युटी?

KRN Heat Exchanger IPO

इस हफ्ते KRN हीट एक्सचेंजर एंज रेफ्रिजरेटरेशन कंपनी (KRN Heat Exchanger and Refrigeration) का आईपीओ खुल रहा है. आईपीओ के जरिए कंपनी 341.95 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जिसमें सिर्फ 1.55 करोड़ शेयर्स फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किए जाने हैं. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक एक लॉट में 65 शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 300 रुपये है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 25 सितंबर से 27 सितंबर के बीच खुला रहेगा. मेनबोर्ड आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE स्टॉक एक्सचेंज पर और लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी.

SME सेगमेंट में इन कंपनियों के खुलेंगे आईपीओ

कंपनी                                    ओपनिंग क्लोजिंग डेट - साइज

WOL 3D India Limited IPO - 23 से 25 सितंबर तक - 25.56 करोड़

Rappid Valves (India) IPO - 23 से 25 सितंबर तक -  30.41 करोड़

TechEra Engineering IPO -  25 से 27 सितंबर तक - 35.90 करोड़

Unilex Colours & Chem IPO - 25 से 27 सितंबर तक - 31.32 करोड़

Thinking Hats Ent Sol IPO -  25 से 27 सितंबर तक - 15.09 करोड़

Sahasra Electronics Solutions IPO - 26 से 30 सितंबर तक - 186.16 करोड़

Forge Auto International IPO - 26 से 30 सितंबर तक - 31.10 करोड़

Upcoming IPO