scorecardresearch

Upcoming IPOs: बैंक में पैसे रखकर रहे तैयार, इस हफ्ते बैक टू बैक खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 1430 करोड़ जुटाने का है प्लान

IPOs next week: सोमवार 16 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में भी आईपीओ बाजार में काफी हलचल रहेगी. इस दौरान दो मेनबोर्ड और 5 एसएमई आईपीओ निवेशकों के लिए खुलेंगे.

IPOs next week: सोमवार 16 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में भी आईपीओ बाजार में काफी हलचल रहेगी. इस दौरान दो मेनबोर्ड और 5 एसएमई आईपीओ निवेशकों के लिए खुलेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ajax Engineering, Ajax Engineering IPO, Ajax Engineering Stock Price, Ajax Engineering Listing, Ajax Engineering Listing Loss, Buy or Sell Ajax Engineering Stock

IPOs: अगले हफ्ते बजाज हाउसिंग फाइनेंस सहित 14 इश्यू की लिस्टिंग होनी है. (Image: Pixabay)

Upcoming IPOs: पिछले हफ्ते आईपीओ बाजार एक्शन में रहा, बैक टू बैक खुले आईपीओ ने निवेशकों का ध्यान खींचा. 9 से 13 सितंबर के बीच 5 मेनबोर्ड और 12 एसएमई सेगमेंट से कुल मिलाकर सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ खुले. हालांकि इनमें से एक मेनबोर्ड और 4 एसएमई आईपीओ 18 सितंबर तक खुले रहेंगे. 

पिछले हफ्ते में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले आईपीओ में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने दूसरों से बेहतर परफार्म किया. इसके लिए 8.9 मिलियन आवेदन आए, कंपनी के आईपीओ ने टाटा टेक्नोलॉजीज द्वारा निर्धारित 7.35 मिलियन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस पब्लिक इश्यू को लेकर निवेशकों की ओर से भारी बोलियां मिली. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का साइज 6560 करोड़ रुपये था, जबकि निवेशकों ने 3,23,790.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई. यानी इसे 686,000,009 शेयरों के बदले 46,25,57,71,082 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.

Advertisment

Also read : Best Credit Cards 2024: प्रमुख बैकों के ये हैं बेस्ट क्रेडिट कार्ड, हर ट्रांजेक्शन पर मिलते हैं रिवार्ड प्वॉइंट

सोमवार 16 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में भी आईपीओ बाजार में काफी हलचल रहने वाली हैं. अपकमिंग वीक निवेशकों के लिए अवसरों से भरपूर रहने वाला है. इस दौरान दो मेनबोर्ड और 5 एसएमई आईपीओ खुल रहे हैं. इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में Arkade Developers Limited और Northern Arc Capital Limited जैसी कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं. वहीं एसएमई सेगमेंट में Osel Devices Limited, Pelatro Limited, Paramount Speciality Forgings Limited, BikeWo GreenTech Limited और SD Retail Limited जैसे कंपनी के इश्यू भी निवेशकों के लिए खुलेंगे. मेनबोर्ड और एसएमई मिलाकर अगले हफ्ते कंपनियों का 1430 करोड़ से अधिक जुटाने का प्लान है. इस हफ्ते निवेशकों के लिए खुल रहे नए इश्यू की डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.

आज खुल रहे हैं ये मेनबोर्ड आईपीओ

Arkade Developers IPO

Arkade Developers कंपनी का आईपीओ 16 सितंबर को यानी आज से खुल रहा है. मेनबोर्ड आईपीओ की साइज 410 करोड़ रुपये है. इसमें सिर्फ 410 करोड़ के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 16 सितंबर से 19 सितंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 121 से 128 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

Northern Arc Capital IPO

अगले हफ्ते, Northern Arc Capital का आईपीओ भी आज से खुल रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का 777 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 249 से 263 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 16 सितंबर से 19 सितंबर तक खुला रहेगा. इस पब्लिक ऑफरिंग में 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 277 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे.

Also read  : Best FD Rates: 1 साल की एफडी पर कमाई का अच्छा मौका, इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, निवेश से पहले चेक करें लिस्ट

ये 5 नए SME आईपीओ भी खुलेंगे

Osel Devices SME IPO - साइज - 70.66 करोड़ रुपये

Pelatro SME IPO - साइज - 55.98 करोड़ रुपये

Paramount Speciality Forgings SME IPO - साइज - 32.34 करोड़ रुपये

BikeWo GreenTech SME IPO - साइज - 24.09 करोड़ रुपये

SD Retail SME IPO - साइज - 64.98 करोड़ रुपये

इस बीच, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस और टोलिन्स टायर्स के शेयर सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को बाजारों में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. पीएन गदगिल ज्वैलर्स मंगलवार, 17 सितंबर, 2024 को एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होंगे. इसी शुक्रवार 13 सितंबर को खुला Western Carriers (India) का पब्लिक इश्यू बुधवार, 18 सितंबर, 2024 को बंद होगा. इसके बाद गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को फाइनल अलॉट किया जाएगा और कंपनी के शेयर शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को डीमैट अकाउंट्स में जमा कर दिए जाएंगे. वेस्टर्न कैरियर्स के शेयर सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को BSE और NSE पर लिस्टेड होंगे.

Upcoming IPO