scorecardresearch

Upcoming IPOs: सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुला इस कंपनी का आईपीओ, 3 और नए ऑफर इस हफ्ते होंगे ओपन

चार नए आईपीओ इस हफ्ते आने वाले हैं. इनमें एक मेनबोर्ड और 3 तीन एसएमई सेगमेंट के आईपीओ होंगे. इस हफ्ते आ रहे आईपीओ की डिटेल यहां चेक सकते हैं.

चार नए आईपीओ इस हफ्ते आने वाले हैं. इनमें एक मेनबोर्ड और 3 तीन एसएमई सेगमेंट के आईपीओ होंगे. इस हफ्ते आ रहे आईपीओ की डिटेल यहां चेक सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ajax Engineering, Ajax Engineering IPO, Ajax Engineering Stock Price, Ajax Engineering Listing, Ajax Engineering Listing Loss, Buy or Sell Ajax Engineering Stock

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Tunwal E Motors का आईपीओप आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 18 जुलाई को बंद होगा.

बैंक में पैसे रखकर रहे हैं तैयार क्योंकि इस हफ्ते चार नए आईपीओ आ रहे हैं. इन आईपीओ के जरिए कंपनियां करीब 700 करोड़ रुपये जुटाएंगी. फंड जुटाने के लिए ऑफर पेश करने वाली कंपनियों में एक मेनबोर्ड सेगमेंट और तीन एसएमई सेगमेंट की कंपनी है. एसएमई सेगमेंट की एक कंपनी का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल भी चुका है. इस हफ्ते में आ रहे आईपीओ की डिटेल यहां चेक सकते हैं. 

Mainboard IPO

Sanstar IPO

मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी संस्टार (Sanstar) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जुलाई को खुलेगा और 23 जुलाई को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 510.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जिसमें 397.10 करोड़ रुपये के 41,800,000 शेयर्स का फ्रेश इश्यू और 113.05 करोड़ रुपये के 11,900,000 शेयर्स का ऑफर फॉर सेल शामिल है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है. इश्यू से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाना है. बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ की लिस्टिंग BSE, NSE पर हो सकती है. पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स (Pantomath Capital Advisors) संस्टार के बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) इश्यू के रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहे हैं.

Advertisment

SME IPOs

सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुला Tunwal E Motors का आईपीओ

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Tunwal E Motors का आईपीओप आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 18 जुलाई को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 115.64 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जिसमें 81.72 करोड़ रुपये के 13,850,000 शेयर्स का फ्रेश इश्यू और 33.93 करोड़ रुपये के 5,750,000 शेयर्स का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी ने आईपीओ की कीमत 59 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखी है. कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग NSE SME पर हो सकती है. Tunwal E Motors कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के व्यवसाय में है, जो उच्च गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के डिजाइन, विकास, निर्माण और वितरण में विशेषज्ञता रखती है.

Also read : सीनियर सिटिजन के पास कमाई का अच्छा मौका, इन बैंकों के एफडी पर मिल रहा है 9.50% तक रिटर्न

Kataria Industries IPO

कटारिया इंडस्ट्रीज का आईपीओ कल यानी 16 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 जुलाई को बंद होगा. कंपनी इस ऑफर के जरिए 54.58 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 54.58 करोड़ रुपये के 5,685,000 शेयर्स का सिर्फ फ्रेश इश्यू शामिल है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है. इस आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हो सकती है.

Macobs Technologies IPO

Macobs टेक्नोलॉजी का आईपीओ भी कल यानी 16 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 जुलाई को बंद होगा. इस ऑफर के जरिए कंपनी 19.46 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें भी सिर्फ 19.46 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू शामिल है जो 2,595,200 शेयर्स का है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है. कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हो सकती है.

Ipo