scorecardresearch

Upcoming IPO: इस हफ्ते खुलेंंगे 4 मेनबोर्ड और कई SME आईपीओ, मार्केट में ये कंपनियां करेंगी एंट्री

Upcoming IPOs this week: सोमवार 29 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में निवेशकों के लिए 4 मेनबोर्ड और 16 SME आईपीओ खुलने वाले हैं. इस दौरान कुछ प्रमुख कंपनियां स्टॉक मार्केट में डेब्यू भी करने जा रही हैं.

Upcoming IPOs this week: सोमवार 29 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में निवेशकों के लिए 4 मेनबोर्ड और 16 SME आईपीओ खुलने वाले हैं. इस दौरान कुछ प्रमुख कंपनियां स्टॉक मार्केट में डेब्यू भी करने जा रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jain Resource Recycling IPO, Jain Resource Recycling IPO Price Band, IPO size of Jain Resource Recycling, brokerage on Jain Resource Recycling

IPO News: इस हफ्ते खुलने वाले नए आईपीओ और लिस्टिंग पर एक नजर. (AI Image)

इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट निवेशकों के लिए एक बार फिर रोमांचक होने वाला है. दलाल स्ट्रीट पर नई कंपनियों के इश्यूज की लंबी लाइन लगी है, जो बाजार में हलचल बढ़ाने वाली है. सप्ताह के दौरान 4 मेनबोर्ड आईपीओ और करीब 16 एसएमई इश्यूज निवेशकों के लिए लॉन्च होने जा रहे हैं. इसके अलावा कई कंपनियां स्टॉक मार्केट में अपना डेब्यू भी करेंगी, जिससे बाजार में उत्साह और बढ़ेगा. निवेशक इस समय सतर्क रहकर निवेश के बेहतर अवसर तलाश सकते हैं. इस हफ्ते आने वाले आईपीओ, उनकी संभावनाओं और बाजार पर पड़ने वाले प्रभाव पर नजर रखना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते खुलने वाले नए आईपीओ और लिस्टिंग पर

मेनबोर्ड आईपीओ

ग्लॉटिस आईपीओ (Glottis IPO)

ग्लॉटिस कंपनी अपने अपकमिंग IPO के जरिए करीब 307 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से 160 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 147 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल से जुटाए जाएंगे. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड प्रति शेयर 120 से 129 रुपये के बीच तय किया है. निवेशक इसे 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. अगर योजना के अनुसार सब कुछ हुआ, तो ये शेयर 7 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे.

Advertisment

ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स आईपीओ (Om Freight Forwarders IPO)

ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स इस बार लगभग 122.31 करोड़ रुपये जुटाने बाजार में आ रही है, जिसमें ज्यादातर रकम ऑफर फॉर सेल के जरिए आएगी. तीन दिन की सब्सक्रिप्शन विंडो 29 सितंबर से खुलकर 3 अक्टूबर को बंद होगी. प्राइस बैंड प्रति शेयर 128–135 रुपये तय किया गया है. शेयर 8 अक्टूबर को लिस्ट होने की संभावना है.

फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Om Freight Forwarders IPO)

फैबटेक टेक्नोलॉजीज का 230.35 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. प्राइस बैंड प्रति शेयर 181–191 रुपये है. सब्सक्रिप्शन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खुला रहेगा. शेयर 7 अक्टूबर को लिस्ट होंगे.

एडवांस एग्रोलाईफ आईपीओ (Advance Agrolife IPO)

कृषि क्षेत्र पर केंद्रित एडवांस एग्रोलाईफ 192.86 करोड़ रुपये जुटा रही है, यह भी पूरी तरह फ्रेश इश्यू के जरिए है. इस मेनबोर्ड IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा. प्राइस बैंड 95–100 रुपये प्रति शेयर है और शेयर 8 अक्टूबर को लिस्ट होने की संभावना है.

एसएमई आईपीओ

सप्ताह के दौरान खुलने वाले SME IPOs की एक लिस्ट यहां देख सकते हैं.

Chiraharit IPO: कंपनी 31.07 करोड़ रुपये जुटाएगी, फिक्स्ड प्राइस इश्यू 21 रुपये प्रति शेयर. सब्सक्रिप्शन 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा.

Sodhani Capital IPO: कुल 10.71 करोड़ रुपये का इश्यू, फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल का मिक्स. सब्सक्रिप्शन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक.

Vijaypd Ceutical IPO: 19.25 करोड़ रुपये, पूरी तरह फ्रेश इश्यू, प्राइस 35 रुपये प्रति शेयर. 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन.

Om Metallogic IPO: 22.35 करोड़ रुपये जुटाएगी, फिक्स्ड प्राइस 86 रुपये. सब्सक्रिप्शन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक.

Suba Hotels IPO: 75.47 करोड़ रुपये, पूरी तरह फ्रेश इश्यू. सब्सक्रिप्शन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर.

Dhillon Freight Carrier IPO: 10.08 करोड़ रुपये, पूरी तरह फ्रेश इश्यू. सब्सक्रिप्शन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर.

Shlokka Dyes IPO:63.50 करोड़ रुपये, बुक-बिल्ट इश्यू, प्राइस बैंड 95–100 रुपये. 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक.

Valplast Technologies IPO: 28.09 करोड़ रुपये, बुक-बिल्ट इश्यू, प्राइस 51–54 रुपये. सब्सक्रिप्शन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर.

B.A.G. Convergence IPO: 48.72 करोड़ रुपये, NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट. प्राइस बैंड 82–87 रुपये. 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक.

Zelio E-Mobility IPO: 78.34 करोड़ रुपये, फ्रेश शेयर + OFS. प्राइस 129–136 रुपये. 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक.

Shipwaves Online IPO: 56.35 करोड़ रुपये, फिक्स्ड प्राइस 12 रुपये. सब्सक्रिप्शन 30 सितंबर से 6 अक्टूबर.

Sheel Biotech IPO: 34.02 करोड़ रुपये, बुक-बिल्ट इश्यू, प्राइस 59–63 रुपये. 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक.

Munish Forge IPO: 73.92 करोड़ रुपये, फ्रेश + OFS. प्राइस 91–96 रुपये. 30 सितंबर से 3 अक्टूबर.

Sunsky Logistics IPO: 16.84 करोड़ रुपये, फ्रेश इश्यू. फिक्स्ड प्राइस 46 रुपये. 30 सितंबर से 3 अक्टूबर.

Greenleaf Envirotech IPO: 21.90 करोड़ रुपये, फ्रेश इश्यू. प्राइस 136 रुपये. सब्सक्रिप्शन 30 सितंबर से 6 अक्टूबर.

Infinity Infoway IPO: 24.42 करोड़ रुपये, फ्रेश इश्यू. सब्सक्रिप्शन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर.

इस हफ्ते ये प्रमुख कंपनियां करेंगी एंट्री

इस हफ्ते कई कंपनियां स्टॉक मार्केट में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. जिनमें से कुछ प्रमुख के नाम यहां शामिल हैं.

29 सितंबर 2025 : Atlanta Electricals और Ganesh Consumer Products NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

30 सितंबर 2025 : Seshaasai Technologies, Solarworld Energy Solutions, Jaro Institute, और Anand Rathi Share & Stock Brokers शेयर बाजार में शामिल होंगे.

Upcoming IPO Ipo