scorecardresearch

IPOs this week: इस हफ्ते खुलेंगे विक्रम सोलर, पटेल रिटेल समेत 5 मेनबोर्ड और 2 SME आईपीओ, इन प्रमुख कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Upcoming IPO: इस हफ्ते 7 कंपनियां अपने आईपीओ यानी पब्लिक इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन खोल रही हैं, जिनमें सुपरमार्केट, सोलर पैनल, शिपिंग और अन्य सेक्टर्स शामिल हैं.

Upcoming IPO: इस हफ्ते 7 कंपनियां अपने आईपीओ यानी पब्लिक इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन खोल रही हैं, जिनमें सुपरमार्केट, सोलर पैनल, शिपिंग और अन्य सेक्टर्स शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
GK Energy IPO

IPO Calendar: इस सप्ताह खुल रहे इश्यू की एक लिस्ट यहां देखें. Photograph: (AI Image)

Upcoming IPOs this week: इस हफ्ते आईपीओ बाजार में काफी हलचल देखने को मिलेगी. सुपरमार्केट से लेकर सोलर पैनल और शिपिंग तक, सात कंपनियां जनता के लिए अपने शेयर खोल रही हैं. इनमें से 5 कंपनियां मेनबोर्ड पर और दो SME प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं. निवेशकों के लिए यह सप्ताह खास इसलिए है क्योंकि नए इश्यू के साथ-साथ कई कंपनियां भी अपने शेयरों की लिस्टिंग कर रही हैं. इस हफ्ते खुल रहे पब्लिक इश्यू पर आइए एक नजर डालते हैं.

मुख्य बोर्ड आईपीओ

1. पटेल रिटेल IPO

अंबरनाथ से शुरू हुई पटेल रिटेल, जो महाराष्ट्र में 43 आउटलेट चला रही है, इस हफ्ते 243 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च कर रही है. शेयर की कीमत 237-255 रुपये के बीच है. फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और दिन-प्रतिदिन के कामकाज में किया जाएगा. IPO 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुला रहेगा, जबकि लिस्टिंग 26 अगस्त को होगी.

Advertisment

2. विक्रम सोलर IPO

सोलर पैनल की बड़ी कंपनी विक्रम सोलर 2,079 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. कीमत 315-332 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. कोलकाता में हेडक्वार्टर वाली यह कंपनी सोलर पैनल के क्षेत्र में पहले से बड़ी नाम है. फंड का इस्तेमाल उत्पादन क्षमता बढ़ाने में होगा.

3. जेम अरोमैटिक्स IPO

मुंबई की जेम अरोमैटिक्स इस हफ्ते 175 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी आवश्यक तेल, अरोमा केमिकल और स्पेशलिटी इंग्रीडिएंट्स बनाती है. शेयर की कीमत 309-325 रुपये प्रति शेयर है.

4. श्रीजी शिपिंग ग्लोबल IPO

जामनगर आधारित श्रीजी शिपिंग 411 करोड़ रुपये का 100% फ्रेश इश्यू लॉन्च कर रही है. कीमत 240-252 रुपये के बीच है. फंड का इस्तेमाल ड्राई बल्क कैरियर्स खरीदने में होगा.

5. मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज IPO

मंगल इलेक्ट्रिकल 400 करोड़ रुपये का IPO 20 अगस्त से 22 अगस्त तक ले रही है. कीमत 533-561 रुपये प्रति शेयर तय है. लिस्टिंग 28 अगस्त को BSE और NSE पर होगी.

Also read : GST Impact : मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, पीजी इलेक्ट्राप्लास्ट समेत ये स्टॉक 10% तक मजबूत, जीएसटी रेट कट की उम्मीद में इन सेक्टर्स में तेजी

एसएमई आईपीओ

1. स्टूडियो LSD IPO

मल्टीमीडिया प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो LSD 70 करोड़ रुपये जुटाएगा. शेयर की कीमत 48-51 रुपये है. IPO 18 अगस्त से 20 अगस्त तक खुलेगा.

2. LGT बिजनेस कनेक्शंस IPO

LGT बिजनेस 28.09 करोड़ रुपये का IPO 19 अगस्त से 21 अगस्त तक ले रही है. कीमत 107 रुपये प्रति शेयर तय है.

इस हफ्ते लिस्टिंग पर नजर

  • मेनबोर्ड पर, ब्लूस्टोन ज्वेलरी 19 अगस्त को और रेगाल रिसोर्सेज 20 अगस्त को लिस्ट होंगे.
  • SME प्लेटफॉर्म पर, मेडिस्टेप हेल्थकेयर, ANB मेडिकल कास्ट और स्टार इमेजिंग & पाथ लैब 18 अगस्त को लिस्ट होंगे.
  • 19 अगस्त को आइकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस, 20 अगस्त को महेंद्रा रियलटर्स & इंफ्रास्ट्रक्चर, 22 अगस्त को स्पनवेब नॉनवॉवन और 23 अगस्त को मोनिका अल्कोबेव लिस्टिंग करेंगे.
Ipo