/financial-express-hindi/media/post_banners/wOshRxtQQlk6AEzdHZvL.jpg)
Upcoming IPO: जुलाई 2023 के बाद से अबतक जितने भी आईपीओ आए हैं, ज्यादातर को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. (file image)
IPO to Open This Week: आईपीओ मार्केट में एक्शन जारी है. प्राइमरी मार्केट में मिल रहे बेहतर रिस्पांस के चलते एक के बाद एक कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के लिए कतार में लगी हैं. पिछले दिनों या कह लें कि जुलाई 2023 के बाद से अबतक जितने भी आईपीओ आए हैं, ज्यादातर को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है, वहीं उनकी लिस्टिंग भी पॉजिटिव रही है. इसी के चलते इस हफ्ते भी आईपीओ को लेकर हलचल जारी रहने वाली है. 13 सितंबर और 14 सितंबर को यानी 2 दिन में 3 नए आईपीओ खुलने वाले हैं. इनमें RR Kabel, Samhi Hotels और Zaggle Prepaid Ocean Services शामिल हैं. इन्हें लेकर अभी से ग्रे मार्केट में क्रेज है. ऐसे में अगर अबतक आप आईपीओ से पैसे बनाने में चूक गए तो आपके पास मौका है.
RR Kabel आईपीओ
केबल बनाने वाली कंपनी आरआर केबल लिमिटेड का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 13 सितंबर को खुल रहा है और यह 15 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आरआर केबल लिमिटेड ने आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 983-1035 रुपये तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 14 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 1964.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 180 करोड़ रुपये के 1739,130 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी, जबकि 1784.01 करोड़ रुपये के 17,236,808 शेयर कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल ओएफएस के जरिए बेचेंगे. आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट 21 सितंबर को होगा, जबकि 26 सितंबर को इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी.
ग्रे मार्केट में 21% प्रीमियम
आरआर केबल लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. ग्रे मार्केट में शेयर 220 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 1035 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 21% है.
Samhi Hotels
साम्ही होटल्स का 1,350 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 14 सितंबर को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 119-126 रुपये प्रति शेयर तय किया है. हरियाणा के गुरुग्राम की कंपनी साम्ही होटल्स ने बयान में कहा कि सार्वजनिक निर्गम के तहत 1200 करोड़ रुपये के नए शेयर और 170 करोड़ रुपये तक के शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिए पेश किए जाएंगे. कंपनी आईपीओ से मिली रकम में से करीब 900 करोड़ रुपये लोन चुकाने में काम लाएगी. ऑफर फॉर सेल्स में गोल्डमैन सैक्स जैसी कंपनी अपने 49.31 लाख शेयर्स की सेल करेगी.
आईपीओ से पहले बाह्य निवेशक ब्ल्यू चंद्रा ने 1.03 करोड़ शेयर या कुल में से अपनी 8.4 प्रतिशत हिस्सेदारी दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला की पत्नी माधुरी केला के साथ-साथ नुवामा क्रॉसोवर अपॉर्चुनिटीज फंड और टीआईएमएफ होल्डिंग्स को 130 करोड़ रुपये में बेची. साम्ही होटल्स के पास हयात रीजेंसी-पुणे और कोटयार्ड बाय मैरयिट-बेंगलुरू जैसी प्रॉपर्टी हैं.
ग्रे मार्केट में 28% प्रीमियम
साम्ही होटल्स के अनलिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. ग्रे मार्केट में शेयर 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 126 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 28% है.
Zaggle Prepaid Ocean Services
फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज का 564 करोड़ रुपये का आईपीओ 14 सितंबर को खुलेगा और 18 सितंबर तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 156-164 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ के अंतर्गत 392 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और प्रवर्तकों व कुछ बाहरी निवेशकों ने 174 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत रखे हैं. आईपीओ के बाद प्रमोटर्स/प्रमोटर्स ग्रुप के पास लगभग 42 फीसदी हिस्सेदारी (पेड इक्विटी शेयर का) होगी. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय 370 करोड़ रुपये रही थी, जबकि मुनाफा 40 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का कारोबार 550 करोड़ रुपये रहा, जबकि मुनाफा 23 करोड़ रुपये था.
ग्रे मार्केट में 6% प्रीमियम
साम्ही होटल्स के अनलिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. ग्रे मार्केट में शेयर 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 164 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 6% है.