/financial-express-hindi/media/post_banners/i3Txa3su0y8xrHnhoyAA.jpg)
त्योहारों पर शॉपिंग आम बात है. फेस्टिव सीजन में लोग कपड़ों से लेकर ज्वैलरी और किचन आइटम्स से लेकर घर की साज-सज्जा से जुड़े सामान तक हर तरह की खरीदारी करते हैं. फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर्स भी लागू रहते हैं, जिनमें से एक है सेल. इस वक्त अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील पर त्योहारी सीजन की सेल चल रही है. सेल में हर तरह के आइटम पर छूट की पेशकश की जा रही है. अगर आप अपने घर को एक नया लुक देने के लिए होम फर्निशिंग की चीजें जैसे पर्दे, बेडशीट, पिलो, कुशन या कुशन कवर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है.
पर्दे
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में पर्दों की कीमत 149 रुपये से शुरू है. इन पर 70 फीसदी तक की छूट का फायदा लिया जा सकता है. पॉलिस्टर सेमी ट्रांसपेरेंट, स्ट्रिंग, रूम डार्कनिंग, कॉटन, शीर आदि विभिन्न तरह के मैटेरियल और अलग-अलग किस्म की डिजाइन के पर्दों को अमेजन से खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में पर्दों की कीमत 99 रुपये से शुरू है. यहां से भी खिड़की व दरवाजों के लिए विभिन्न तरह के, विभिन्न डिजाइन वाले पर्दों में से चुनाव किया जा सकता है. डिस्काउंट 85 फीसदी तक है. स्नैपडील की 'कम में दम' सेल के तहत पर्दों की कीमत 259 रुपये से शुरू है. विभिन्न तरह के पर्दों को 85 फीसदी तक की छूट पर खरीद सकते हैं.
बेडशीट्स
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के तहत अमेजन पर कॉटन डबलबेड शीट्स की कीमत 299 रुपये से और प्रीमियम बेडशीट्स की कीमत 499 रुपये से शुरू हो रही है. अमेजन की सेल में बेडशीट्स पर 70 फीसदी तक की छूट है. फ्लिपकार्ट पर सिंगल बेडशीट्स की कीमत 99 रुपये से शुरू है. डिजायनर बेडशीट 129 रुपये और ब्रांडेड बेडशीट 299 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मौजूद हैं. सैटिन, पॉलिस्टर, सिल्क, कॉटन आदि मैटेरियल के और प्रिंटेड, स्ट्राइप्ड, 3डी प्रिंटेड, फ्लोरल आदि डिजाइन के बेडशीट उपलब्ध हैं. इन्हें 80 फीसदी तक सस्ते में खरीद सकते हैं. स्नैपडील की 'कम में दम' सेल के तहत सिंगल बेडशीट्स की कीमत 199 रुपये से शुरू है. वहीं डबल बेडशीट्स की कीमत 299 रुपये से शुरू है. यहां से भी अलग-अलग तरह के मैटेरियल व डिजाइन की बेडशीट 75 फीसदी तक छूट पर खरीद सकते हैं.
पिलो
अमेजन की सेल में पिलो 60 फीसदी तक सस्ते मिल रहे हैं और इनकी प्राइस रेंज 159 रुपये से शुरू है. फ्लिपकार्ट पर सेल के तहत पिलो की कीमत 99 रुपये से शुरू है. डिस्काउंट 80 फीसदी तक है. स्नैपडील पर पिलो की कीमत 152 रुपये और दो पिलो कवर वाले सेट की कीमत 220 रुपये से शुरू है. डिस्काउंट 75 फीसदी तक है.
कुशन व कुशन कवर्स
अमेजन पर कुशन व कुशन कवर्स की कीमत 99 रुपये से शुरू है. इन्हें 80 फीसदी तक सस्ते में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज में कुशन्स की कीमत 99 रुपये से शुरू है और ये 80 फीसदी तक सस्ते मिल रहे हैं. स्नैपडील पर कुशन व कुशन कवर्स कैटेगरी के तहत प्राइस रेंज 149 रुपये से शुरू है और डिस्काउंट 77 फीसदी तक है.