scorecardresearch

Urban Company ने 1,900 करोड़ रुपये के IPO के लिए फाइल किया DRHP, हर एक प्‍वॉइंट में समझें क्‍या है इसमें खास बात

Upcoming IPO : कई तरह के काम के लिए होम सर्विस देकर नाम कमाने वाली कंपनी अर्बन कंपनी स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होने की योजना बना रही है. यह होम सर्विसेस कंपनी भारतीय शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है.

Upcoming IPO : कई तरह के काम के लिए होम सर्विस देकर नाम कमाने वाली कंपनी अर्बन कंपनी स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होने की योजना बना रही है. यह होम सर्विसेस कंपनी भारतीय शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Urban Company IPO, Urban Company share price band, Urban Company listing date, Urban Company IPO Sep 2025, अर्बन कंपनी आईपीओ, अर्बन कंपनी प्राइस बैंड

Urban Company : फ्रेश इश्‍यू के तहत 429 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. जबकि OFS में शेयरहोल्‍डर्स द्वारा 1,471 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे. (Freepik)

Urban Company IPO : कई तरह के काम के लिए होम सर्विस देकर नाम कमाने वाली कंपनी अर्बन कंपनी (Urban Company) अब स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होने की योजना बना रही है. यह होम सर्विसेस की लीडिंग कंपनी भारतीय शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है. कंपनी ने 1,900 करोड़ रुपये के IPO के लिए अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. 

आईपीओ (Upcoming IPO) में फ्रेश इश्‍यू के तहत 429 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत शेयरहोल्‍डर्स द्वारा 1,471 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे. OFS में Accel, Elevation Capital, Tiger Global, Vy Capital, और Bessemer जैसे मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे. वहीं, कंपनी नए शेयरों से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल भविष्य की योजनाओं के लिए करेगी.

कहा होगा फंड का इस्‍तेमाल 

Advertisment

कंपनी का टारगेट फ्रेश इश्यू से 429 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें से 190 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल नई तकनीक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में किया जाएगा. बाकी फंड का इस्‍तेमाल ऑफिस के लीज और मार्केटिंग गतिविधियों के लिए होगा, ताकि ज्यादा से ज्‍यादा यूजर्स को आकर्षित किया जा सके और ऑपरेशंस का विस्तार किया जा सके.

फाउंडर नहीं बेच रहे शेयर

कंपनी के फाउंडर अपने शेयर नहीं बेच रहे, जबकि निवेशक आंशिक रूप से बाहर हो रहे हैं. कंपनी के संस्थापक अभिराज सिंह भाल, वरुण खैतान, और राघव चंद्रा (जिनके पास कुल 21% हिस्सेदारी है), अपने शेयर नहीं बेचेंगे. हालांकि, बड़े निवेशकों में जो हिस्‍सेदारी कम कर रहे हैं, उनमें ये शामिल हैं :

Accel द्वारा 433 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री

Elevation Capital द्वारा 346 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री

Tiger Global द्वारा 303 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री

Vy Capital द्वारा 216 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री

Bessemer द्वारा 173 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री

शुरुआती निवेशकों को बड़ा फायदा

Urban Company ने अपने शुरुआती निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. उदाहरण के लिए Titan Capital ने शुरुआती दिनों में सिर्फ 57 लाख रुपये का निवेश किया था, उसे 200 गुना रिटर्न मिला है. हाल ही में, धरान कैपिटल नाम की एक कंपनी ने शुरुआती निवेशकों और कर्मचारियों से 1.8 अरब डॉलर के वैल्‍युएशन पर 5 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे हैं. इसका मतलब है कि जिन्होंने पहले अर्बन कंपनी में थोड़ा भी पैसा लगाया था, उन्हें अब बहुत बड़ा फायदा हो रहा है. 

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति

Urban Company की वित्तीय स्थिति स्‍टेबल ग्रोथ को दर्शाती है, हालांकि कुछ चुनौतियां भी हैं:

1. रेवेन्‍यू में ग्रोथ 

FY22: 437.6 करोड़ रुपये

FY23: 637 करोड़ रुपये

FY24: 828 करोड़ रुपये

यानी कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू हर साल तेजी से बढ़ रहा है.

2. EBITDA में सुधा

FY22: 37.4 करोड़ रुपये का नुकसान

FY23: 29.8 करोड़ रुपये का नुकसान

FY24 (पहले 9 महीने): 9.3 करोड़ रुपये का लाभ

कंपनी ने दिसंबर 2024 तक के 9 महीनों में पहली बार पॉजिटिव EBITDA हासिल किया.

3. नेट प्रॉफिट 

FY22: 514.1 करोड़ रुपये का नुकसान

FY23: 312.4 करोड़ रुपये का नुकसान

FY24 (पहले 9 महीने): 242.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट 

हालांकि, FY24 में मुनाफा मुख्य रूप से ₹215 करोड़ के डिफर्ड टैक्स क्रेडिट की वजह से हुआ है.

4. प्लेटफॉर्म मेट्रिक्स

ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV)

FY22: 1,509 करोड़ रुपये

FY23: 2,078 करोड़ रुपये (38% YoY ग्रोथ)

FY24: 2,564 करोड़ रुपये (23% YoY ग्रोथ, लेकिन FY23 से धीमी)

Upcoming IPO Ipo