scorecardresearch

IPO : अर्बन कंपनी का जीएमपी बढ़कर 35% पर, क्या बनेगा 2025 का ब्लॉकबस्टर आईपीओ

IPO News : अर्बन कंपनी का लक्ष्‍य IPO के जरिए से कुल 1900 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें से 472 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे, जबकि 1428 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे.

IPO News : अर्बन कंपनी का लक्ष्‍य IPO के जरिए से कुल 1900 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें से 472 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे, जबकि 1428 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Groww IPO review, Groww IPO subscribe rating, Groww IPO GMP (Grey Market Premium), Groww IPO date & price, Groww IPO analysis, Top brokerage views on Groww IPO, Groww IPO listing prediction, Groww IPO news, Best IPO to invest 2025 India, Groww stockbroking platform IPO, ग्रो, ग्रो आईपीओ, स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म, इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म

Urban Company IPO : आईपीओ का साइज 1900 करोड़ रुपये है. जबकि प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर है. (Pixabay)

Urban Company IPO GMP : होम सर्विसेज के क्षेत्र में काम करने वाली अर्बन कंपनी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बढ़ गया है. आईपीओ 10 सितंबर 2025 को खुलेगा, लेकिन ग्रे मार्केट में इसे लेकर जमकर हलचल दिख रही है. आईपीओ का साइज 1900 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर रखा है. यह पब्लिक इश्यू निवेशकों के लिए 10 सितंबर से 12 सितंबर तक खुला रहेगा. 17 सितंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की उम्मीद है. प्राइस बैंड में 103 रुपये के ऊपरी रेट के हिसाब से कंपनी का वैल्यूशन 14,790 करोड़ रुपये आ रहा है.

GMP : 35%

10 सितंबर को एक साथ 3 मेनबोर्ड आईपीओ खुल रहे हैं. लेकिन ग्रे मार्केट में  सबसे ज्‍यादा क्रेज अर्बन कंपनी के आईपीओ को लेकर है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 36 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 103 रुपये के लिहाज से 35 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो 103 रुपये आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह स्‍टॉक‍ 139 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

Advertisment

आईपीओ के बारे में

अर्बन कंपनी का लक्ष्‍य IPO के जरिए से कुल 1900 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें से 472 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर के जुटाए जाएंगे, जबकि 1428 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे. OFS में हिस्सेदारी बेचने वालों में एक्सेल इंडिया (Accel India), इलेवेशन कैपिटल (Elevation Capital), बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स (Bessemer India Capital Holdings), इंटरनेट फंड वी (Internet Fund V) और VYC11 लिमिटेड शामिल हैं.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

अर्बन कंपनी आईपीओ में नए शेयरों से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, ऑफिसों के लीज पेमेंट, मार्केटिंग एक्टिविटीज और दूसरी आम कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. इस कदम से कंपनी अपने बिजनेस मॉडल को और मजबूत करने की तैयारी कर रही है.

किसके लिए कितना रिजर्व 

कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 145 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 145 के मल्टीपल में ही बिड कर पाएंगे.

इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, गोल्डमैन सैक्स इंडिया और जेएम फाइनेंशियल लीड मैनेजर्स के तौर पर काम करेंगे. एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 9 सितंबर को खुलेगी.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आधारित अर्बन कंपनी एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जहां लोग घर बैठे तरह-तरह की सर्विस बुक कर सकते हैं. इसमें होम क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबिंग, कारपेंट्री, अप्लायंस रिपेयर, पेंटिंग, स्किनकेयर, हेयर ग्रूमिंग और मसाज थेरेपी जैसी सेवाएं शामिल हैं. ये सभी सेवाएं ट्रेन्ड और इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल्स के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाई जाती हैं. भारत के अलावा कंपनी की मौजूदगी यूएई, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी है.

Ipo