scorecardresearch

Market Outlook This Week: ब्याज दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से तय होगी बाजार की चाल, क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

Market Outlook This Week: एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले सप्ताह में संस्थागत निवेशक भी अहम भूमिका निभाएंगे, क्योंकि विदेशी निवेशक भारतीय इक्विटी बाजार में विक्रेता बन गए हैं.

Market Outlook This Week: एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले सप्ताह में संस्थागत निवेशक भी अहम भूमिका निभाएंगे, क्योंकि विदेशी निवेशक भारतीय इक्विटी बाजार में विक्रेता बन गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Market Outlook This Week

शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह ब्याज दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से तय होगी.

Market Outlook This Week: शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह ब्याज दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय दी. इसके अलावा, शेयर बाजार में विदेशी पूंजी की आवक और कच्चे तेल के रुझान से भी प्रमुख शेयर सूचकांक प्रभावित होंगे. स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्ट हेड संतोष मीणा ने कहा, ''अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े के बाद वैश्विक बाजार घबराए हुए दिख रहे हैं. इस वजह से डॉलर सूचकांक 110 के आसपास पहुंच गया है.'' कारोबारियों की नजर अब अमेरिकी संघीय मुक्त बाजार समिति (FOMC) की आगामी बैठक के नतीजे पर है.

अगले हफ़्ते भारतीय करेंसी में गिरावट की आशंका, 80.20 रुपये तक जा सकता है एक डॉलर का भाव

पिछले हफ्ते 1.59 फीसदी टूटा सेंसेक्स

Advertisment

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 952.35 अंक यानी 1.59 फीसदी टूटा, जबकि निफ्टी 302.50 अंक यानी 1.69 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स शुक्रवार को 1,093.22 अंक या 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,840.79 पर बंद हुआ था.

Amazon Great Indian Festival Sell: 40 हजार से कम में मिलेगा Apple iPhone 12, Samsung, OnePlus और Realme पर भी भारी डिस्काउंट

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

  • मीणा ने कहा कि बैंक ऑफ इंग्लैंड भी ब्याज दर पर फैसले की घोषणा करेगा. उन्होंने आगे कहा कि संस्थागत निवेशक अहम भूमिका निभाएंगे, क्योंकि विदेशी निवेशक भारतीय इक्विटी बाजार में विक्रेता बन गए हैं.
  • रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के शोध उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, ''किसी भी प्रमुख घरेलू डेटा और घटनाओं के अभाव में, प्रतिभागियों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर होगी. इसके अलावा, विदेशी आवक पर भी उनकी नजर रहेगी.''
  • जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मजबूत व्यापक आर्थिक आंकड़ों के बावजूद घरेलू बाजार में बांड यील्ड और डॉलर सूचकांक की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण शेयर बाजारों में गिरावट हुई.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Market Outlook Us Federal Reserve