scorecardresearch

USFB IPO: पहले ही दिन ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम, ब्रोकरेज ने भी शेयर में पैसा लगाने की दी सलाह, 25 रुपये है प्राइस

Subscribe USFB IPO: बैंक का परिचालन पूरे भारत में फैला है. 31 मार्च, 2023 तक 830 बैंकिंग आउटलेट और 15,424 कर्मचारियों के साथ 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रेजेंस है.

Subscribe USFB IPO: बैंक का परिचालन पूरे भारत में फैला है. 31 मार्च, 2023 तक 830 बैंकिंग आउटलेट और 15,424 कर्मचारियों के साथ 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रेजेंस है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
USFB IPO

USFB IPO Open: ब्रोकरेज ने इस आईपीओ पर लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. (Pixabay)

Utkarsh Small Finance Bank IPO: आईपीओ मार्केट में इस साल पैसा लगाकर कमाई करने से चूक गए तो टेंशन ना लें. आज यानी 12 जुलाई को उत्‍कर्ष स्‍माल फाइनेंस बैंक यानी USFB का आईपीओ खुल रहा है. इसमें 14 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है. बैंक ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 23-25 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इश्‍यू के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस आईपीओ पर एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं.

निवेश करने की सलाह

ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्‍योरिटीज ने उत्‍कर्ष स्‍माल फाइनेंस बैंक - USFB के आईपीओ पर लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि USFB ग्राहकों के ट्रेंड को समझने के साथ अपने बिजनेस को बेहतर बनाने और अपने कस्‍टमर सेग्‍मेंट के लिए उनके पसंद के प्रोडक्‍ट डेवलप करने के निरंतर प्रयास में है. बैंक का इरादा टैक्‍नोलॉजी, प्रॉसेस और डाटा एनालिटिक्स द्वारा समर्थित प्रोडक्‍ट ऑफरिंग, कस्‍टमर सेग्‍मेंट और जियोग्राफी के डाइवर्सिफिकेशन के जरिए डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने का है. पिछले 3 साल में नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन में सुधार हुआ है, जबकि एनपीए में गिरावटहै. बैंक की अर्निंग में मजबूत ग्रोथ बनी हुई है. FY23 फाइनेंशियल्‍स पर, IPO 6.8x P/E और 1.1 गुना P/BV पर वैल्‍यूड है.

Advertisment

Stock Tips: 30 दिन में 1 लाख लगाकर पा सकते हैं 33 हजार रुपये तक का फायदा, चुनें ये 4 स्टॉक

ब्रोकरेज हाउस हेनसेक्‍स सिक्‍योरिटीज ने भी आईपीओ पर सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का परिचालन पूरे भारत में फैला हुआ है और 31 मार्च, 2023 तक 830 बैंकिंग आउटलेट और 15,424 कर्मचारियों के साथ 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह मौजूद है. बैंक के 27.35 फीसदी बैंकिंग आउटलेट अनबैंक्‍ड रूरल सेंटर्स (URCs) में स्थित थे. 31 मार्च, 2023 तक, बैंक के 3.59 मिलियन ग्राहक (जमा और क्रेडिट दोनों) थे, जो मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश राज्यों में ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में मौजूद थे. बिजनेस कॉरेसपॉडेंट (BCs) और डायरेक्‍ट सेलिंग एजेंट (DSAs) के साथ व्यवस्था करके उन्होंने अपने एसेट पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को सोर्स बनाने के लिए 13 BCs और 321 DSAs के साथ गठजोड़ किया था.

ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम पर स्‍टॉक

आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में USFB के अनलिस्‍टेड शेयरों को लेकर जमकर क्रेज दिख रहा है. यह शेयर ग्रे मार्केट में 15 रुपये के प्रीमियम पर है. 25 रुपये अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इसका प्रीमियम 60 फीसदी है.

टाटा ग्रुप का मल्‍टीबैगर Titan जल्‍द बनाएगा नया रिकॉर्ड, 3325 रुपये तक जा सकता है शेयर का भाव

500 करोड़ का आईपीओ

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. इसमें ऑफर फॉर सेल का विकल्‍प नहीं है. बैंक के आईपीओ इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है तो 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. इस पब्लिक इश्यू में कुल आईपीओ का 1 फीसदी हिस्सा यानी 5 करोड़ शेयर बैंक के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का कहना है कि अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों की तुलना में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रोविजन कवरेज इश्यू दूसरा सबसे बड़ा रेश्यो है. बैंक की सेवाएं मुख्य रूप से सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों के लिए हैं. मार्च 2023 के अंत तक बैंक का कस्टमर बेस 35.9 लाख कस्टमर्स का रहा है. बाजार से जो पैसे जुटाए जाएंगे, उसका बैंक के टियर -1 पूंजी आधार को बेहतर बनाने और भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसी साल 31 मार्च तक इसका टियर-1 पूंजी आधार 1,844.82 करोड़ रुपये या 18.25 फीसदी था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Banking Sector Ipo