scorecardresearch

USFB IPO: इस बैंक का स्‍टॉक भी लिस्टिंग पर कर सकता है 'धमाका', आईपीओ 13 गुना सब्‍सक्राइब, ग्रे मार्केट में बढ़ा भाव

USFB IPO Subscription: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनलिस्‍टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है. यह प्राइस बैंड के लिहाज से 60 फीसदी प्रीमियम पर है.

USFB IPO Subscription: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनलिस्‍टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है. यह प्राइस बैंड के लिहाज से 60 फीसदी प्रीमियम पर है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPO Market News

USFB IPO: पिछले कुछ दिनों में जिन नए शेयरों की लिस्टिंग हुई है, उन्होंने अच्छा रिटर्न दिया है. (pixabay)

Utkarsh Small Finance Bank IPO Subscription/GMP: हाल फिलहाल में लिस्‍ट हुए शेयरों ने बाजार में धमाकेदार ओपनिंग की है. आइडियाफोर्ज हो या साइंट डीएलएम, दोनों शेयरों ने लिस्टिंग पर निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है. आइडियाफोर्ज ने तो पहले ही दिन निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. अब उत्‍कर्ष स्‍माल फाइनेंस बैंक भी कुछ इसी तरह का संकेत दे रहा है. हालांकि अभी आईपीओ का दूसरा दिन है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसका क्रेज बना हुआ है. वहीं दूसरे दिन दोपहर 2:20 बजे तक यह इश्‍यू ओवरआल 13 गुना सब्‍सक्राइब हो चुका है. आखिरी दिन तक इसके बंपर सब्‍सक्रिप्‍शन की उम्‍मीद है.

कौन सा हिस्‍सा कितना भरा

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ अबतक ओवरआल करीब 13 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. बैंक के आईपीओ इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 1.60 गुना भरा है. आईपीओ में 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 21.79 गुना भरा है. जबकि 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 33.55 गुना भरा है. इस पब्लिक इश्यू में कुल आईपीओ का 1 फीसदी हिस्सा यानी 5 करोड़ शेयर बैंक के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है और यह अबतक 8.15 गुना भरा है.

Advertisment

IT Stocks: HCL के शेयर पर ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, आ सकती है बड़ी गिरावट, TCS पर भी संभलकर लगाएं दांव

ग्रे मार्केट में बना हुआ है क्रेज

आईपीओ के दूसरे दिन ग्रे मार्केट में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक यानी USFB के अनलिस्‍टेड शेयरों को लेकर क्रेज बना हुआ है. यह शेयर ग्रे मार्केट में 15 रुपये के प्रीमियम पर है. 25 रुपये अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इसका प्रीमियम 60 फीसदी है. यह संकेत कायम रहा तो लिथ्‍स्‍टंग पर शेयर से बंपर रिटर्न की उम्‍मीद की जा सकती है.

कंपनी और आईपीओ के बारे में क्‍या है पॉजिटिव

ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्‍योरिटीज के अनुसार USFB ग्राहकों के ट्रेंड को समझने के साथ अपने बिजनेस को बेहतर बनाने और अपने कस्‍टमर सेग्‍मेंट के लिए उनके पसंद के प्रोडक्‍ट डेवलप करने के निरंतर प्रयास में है. बैंक की योजना टेक्‍नोलॉजी, प्रॉसेस और डाटा एनालिटिक्स द्वारा समर्थित प्रोडक्‍ट ऑफरिंग, कस्‍टमर सेग्‍मेंट और जियोग्राफी के डाइवर्सिफिकेशन के जरिए डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने का है. पिछले 3 साल में नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन में सुधार हुआ है, जबकि एनपीए में गिरावट है. बैंक की अर्निंग में मजबूत ग्रोथ बनी हुई है. FY23 फाइनेंशियल्‍स पर, IPO 6.8x P/E और 1.1 गुना P/BV पर वैल्‍यूड है. ब्रोकरेज ने उत्‍कर्ष स्‍माल फाइनेंस बैंक के आईपीओ पर लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है.

Netweb Tech IPO: प्राइस बैंड 475-500 रु तय, 17 जुलाई को खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम पर स्‍टॉक

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का कहना है कि अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों की तुलना में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रोविजन कवरेज इश्यू दूसरा सबसे बड़ा रेश्यो है. बैंक की सेवाएं मुख्य रूप से सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों के लिए हैं. मार्च 2023 के अंत तक बैंक का कस्टमर बेस 35.9 लाख कस्टमर्स का रहा है. बाजार से जो पैसे जुटाए जाएंगे, उसका बैंक के टियर -1 पूंजी आधार को बेहतर बनाने और भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसी साल 31 मार्च तक इसका टियर-1 पूंजी आधार 1,844.82 करोड़ रुपये या 18.25 फीसदी था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Ipo